Big Breaking

Sugar Price Hike: त्योहार पर एक बार फिर बढ़ी महंगाई; 6 साल के बाद एक बार फिर तेज हुई चीनी, जानें क्या है रेट

Sugar Price Hike: हर दिन मंहगाई बढ़ती ही जा रही है। वहीं खबर मिली है कि एक बार फिर चीनी के भाव में तेजी देखने को मिली है। केंद्र सरकार ने चीनी मिलों को चालू सीजन में 30 सितंबर तक 6.1 मिलियन मीट्रिक टन चीनी निर्यात करने के फैसला लिया है। वहीं देखा गया है कि बाढ़ की वजह से गन्ना की खेती पूरी तरह से प्रभावित हुई है जिसकी वजह से चीनी के दाम में तेजी देखने को मिली है।

Sugar Price Hike: महंगाई रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बता दें कि दाल, चावल, गेहूं, टमाटर और हरी सब्जियों के बाद अब चीनी एक बार फिर महंगी होती दिखाई दे रही है। पिछले दो दिन से इसकी कीमत में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

मंगलवार को चीनी की कीमतें बढ़कर 37,760 रुपये ($454.80) प्रति टन हो गईं, जो अक्टूबर 2017 के बाद से सबसे ज्यादा हो गई है। सबसे खास बात यह है कि चीनी की कीमत में 3 प्रतिशत की उछाल आने से इसका भाव पिछले 6 साल के सबसे उपर के रेट पर चला गया है। वहीं , इससे रिटेल मार्केट के ग्राहकों पर कोई असर नहीं देखने को मिला है।

चीनी के रेट में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। वहीं व्यापारी भी इन चीजों से परेशान होते दिखाई दे रहे हैं। व्यापारियों और उत्पादकों का कहना है कि देश के मुख्य चीनी उत्पादक राज्य महाराष्ट्र और कर्नाटक में इस साल बारिश बिल्कुल ही कम हुई है। जिसका असर गन्ना की खेती पर पूरी तरह से देखने को मिला है।

अगर फसल सीजन 2023- 24 में गन्ने के प्रोडक्शन में भी कमी देखने को मिली है। यही वजह है कि चीनी के दाम में अचानक तेजी देखने को मिली है। जानकारों का कहना है कि चीनी की कीमत में उछाल आने से खुदरा रेट में तेजी देखने को मिली है। साथ ही खाने पीने की चीजों में तेजी आई है।

किसानों को दिया जाएगा पैसा

अशोक जैन ने कहा कि अगर सितंबर महीने में बिल्कुल भी बारिश नहीं होती है तो देश में चारों ओर सुखा पड़ जाएगा। इससे गन्ने के उत्पादन में भी कमी देखने को मिली है। साथ ही इसकी कीमतें और ज्यादा बढ़ जाएगी।

डीलरों ने कहा कि चीनी की कीमतों में बढ़ोतरी आने से द्वारिकेश शुगर, श्री रेणुका शुगर्स, बलरामपुर चीनी और डालमिया भारत शुगर जैसे उत्पादकों के मार्जिन में सुधार देखने को मिल सकता है। इससे किसानों को समय पर भुगतान किया जाएगा।

1 अक्टूबर से चीनी उत्पादन का नया सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में खबर यही मिली है कि बारिश न होने की वजह से चीनी के उत्पादन में 3.3% तक की गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि उत्पादन की कमी से चीनी का प्रोडक्सन भी 31.7 मिलियन मीट्रिक टन पर पहुंच सकता है। ऐसे में आपम जनता को बहुत सी परेशानी देखने को मिलने वाली है।

सप्लाई की वजह से कीमत में आई तेजी

अशोक जैन के द्वारा दी रिपोर्ट के मुताबिक अगर चीनी की कीमतों में इसी तरह से बढ़ोतरी जारी रही, तो केंद्र सरकार इसके निर्यात पर बैन लगाने का निर्णय लिया है। ताकि घरेलू बाजार में इसकी कीमत को कम किया जा सके। मुंबई के एक व्यापारी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि आने वाले समय में चीनी के दाम में तेजी देखने को मिल सकती है। स्टॉक में भी गिरावट आ रही है।

द कलमकार हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें TheKalamkar.Com पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट यहां पढ़ें हरियाणा की ख़बरें, कृषि जगत, मौसम, राजनीति से जुड़ी ख़बरें। For More Related Stories, Follow: Google NewsInstagramFacebookPinterest

Harshad Panwar

Harshad Panwar राज्य हरियाणा के जिला चरखी दादरी के निवासी है। मीडिया में 6 साल का एक्सपीरियंस। इससे पहले भास्कर न्यूज, दैनिक जागरण न्यूज चैनल्स में अलग-अलग विभागों में काम किया। इनके पास फील्ड रिपोर्टिंग से लेकर डेस्क और प्रोग्रामिंग सेक्शन में काम करने का अनुभव है। अब द कलमकार के जरिए अपराध, वायरल, व्यवसाय, एंटरटेनमेंट, खेती बाड़ी पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button