WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस ने जीता फाइनल का खिताब, देखें मैच की पूरी जानकारी
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर WPL की पहली ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. 132 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने मैच की कुछ गैंद पहले ही मैच जीत लिया था.

The Kalamkar, New Delhi Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Final Highlights : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में 7 विकेट से हराकर इन लीग के पहले सीजन को अपने नाम कर लिया है. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने शिखा पांडे (27 नाबाद) और राधा यादव (27 नाबाद) की बदौलत मुंबई के सामने 132 रन का लक्ष्य रखा।
मुंबई इंडियंस ने नैट सिवर-ब्रंट (60 नाबाद) और हरमनप्रीत कौर (37) की जूझारू पारियों की मद्द से इस मैच को कुछ बॉल पहले ही जीत लिया था. कैपिटल्स कंजूस गेंदबाजों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाने के बाद भी इस मैच को अपनी झोली में डालने में नाकाम रही. वहीं मुबंई की ओर से सिवर-ब्रंट की अर्द्धशतकीय पारी ने मुंबई को जीत दिला दी।
132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को पावरप्ले में ही कमजोर होती दिख रही थी. बता दें कि कुछ ही ओवरों में टीम ने दो विकेट दे दिये थे. प्रैशर की वजह से दिल्ली की टीम ज्यादा बड़ा लक्ष्य मुबंई को नहीं दे पाई थी.
भाटिया 4 और मैथ्यूज 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी. वहीं मैच एकदम खाई के पास खड़ा था. सिवर-ब्रंट ने 55 गेंद पर सात चौकों के साथ नाबाद 60 रन बनाते हुए हरमनप्रीत के साथ 72 रनों की एक अच्छी पाटनरशिप की. हरमनप्रीत लक्ष्य तक पहुंचने से पहले आउट हो गयीं मगर सिवर-ब्रंट ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजयी चौका लगाकर टीम को पहला खिताब दिला दिया. आप मैच का हाईलाइट देखेंगे तो मैच में ऐसे बहुत से मोमेंट है जिनपर आने के बाद क्रिकेट फैंस की सांसे रुक जाती है.
पावरप्ले में ही दिल्ली हुई पस्त
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को शुरु में ही परेशानियां आने लग गई थी. कैपिटल्स के 6 बल्लेबाज खिताबी मुकाबले में दहाई के आंकड़े के पास नहीं पहुंच पाई थी. हालांकि राधा और शिखा ने आखिरी विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी करके टीम को एक अच्छा स्कोर दिया था. टीम ने पहले तीन विकेट तो फुलटॉस गेंद पर गंवाए।
इन परिस्थितियों से गुजर रही टीम ज्यादा स्कोर नहीं दे पाई थी. वहीं एलिमिनेटर में हैट्रिक लेने वाली इस्सी वॉन्ग ने शेफाली वर्मा (11), एलिस कैप्सी (0) और जेमिमा रोड्रिग्स (9) को आउट करके दिल्ली को पावरप्ले में ही पस्त कर दिया था. अब इतनी विकेट जाने के बाद प्रैशर में टीम खेल रही थी. जो क्रिकेट के हिसाब से बहुत खतरनाक होता है.
कम स्कोर के कारण मिली हार
मेग लैनिंग ने एक छोर को संभाले रखा। कप और लैनिंग के बीच चौथे विकेट के लिए साझेदारी हुई लेकिन कप 21 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो गई थी. इसके बाद में पिच पर आई कप्तान भी प्रैशर की वजह से रन आउट हो गई थी. उन्होंने 29 गेंद में 35 रन ही बनाए थे. लेकिन ये रन टीम की परिस्थितियों के हिसाब से सही है. एक समय टीम 100 के अंदर ही ऑलआउट होने के करीब थी लेकिन शिखा पांडे और राधा यादव ने आखिरी ओवरों में बड़े शॉट लगाकर टीम को एक अच्छे स्कोर की ओर ले गई थी. लेकिन ये स्कोर मुबंई ही टीम को देखते हुए काफी कम था.
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में पांच टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से मुंबई और दिल्ली कैपिटल्स का टीम ने सबसे पहले फाइनल में जगह बनाई थी. जहां फाइनल में जाने के बाद टीम को मुबंई की धमाकेदार टीम से हार का सामना करना पड़ा था.
यूपी वॉरियर्स ने 8 में से 4 मैच जीते और 4 में हार झेलनी पड़ी थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 8 में से 6 मुकाबले हारकर चौथे स्थान पर रही, जबकि गुजरात जायंट्स 8 में से सिर्फ दो मैच जीत सकी और प्वाइंटस् टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी.