the kalamkar logo

Viral VIDEO: गौतम गंभीर के बाद अब Naveen Ul Haq ने की वही हरक्त, फैंस ने किये तीखे वार

IPL 2023 में कुछ अलग ही मामला चल रहा हैं.  हर दिन एक नया ट्रेंड क्रिकेट से बाहर निकलकर आता है. जी हां, गौतम गंभीर ने इससे पहले मूहं पर  उंगली लगाने वाला ट्रेंड शुरु किया था, जो अब लखनऊ की पूरी टीम फॉलो करती हुई दिखाई दे रही है। 

 | 

The Kalamkar, Viral Desk 14वें ओवर में जब रवि बिश्नोई ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ का कैच पकड़ा तो नवीन ने कोलकाता के दर्शकों को चुप करते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन ऐसा करना किसी भी खिलाड़ी को शोभा नहीं देता है. ठीक ऐसा ही काम गौतम गंभीर ने आरसीबी के खिलाफ किया था। 

लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक की भिड़ंत जब से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार प्लेयर विराट कोहली से हुई है। उसके बाद से देखा जा रहा है कि अफगानी खिलाड़ी को लगातार फैंस निशाने पर ले रहे हैं। 

उस घटना के बाद चाहे मैदान पर हो या सोशल मीडिया पर फैंस इस अफगानी खिलाड़ी को बार बार ट्रोल किया जा रहा है। फैंस एक भी मौका नहीं गवां रहे हैं। नवीन उल हक जिस भी मैदान पर जाते हैं वहां उन्हें कोहली-कोहली के नाम से छेड़ा जाता है। शनिवार की रात के मैच में भी ऐसा देखने को मिला था. जब भी अफगानी खिलाड़ी बोलिंग करने जा रहे थे तो बार बार फैंस विराट का नाम दोहरा रहे थे। 

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए आईपीएल 2023 के 68वें मुकाबले में जब नवीन उल हक गेंदबाजी को बार बार ट्रोल किया जा रहा था. अब लखनऊ के खिलाड़ी कोहली के नारे लग रहे थे. मगर उन्होंने मैच के दौरान एक ऐसी हरकत की जिसकी वजह से एक बार फिर वह फैंस के बाण के समाने आ गये हैं. 

दरअसल, 14वें ओवर में जब रवि बिश्नोई ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ का शानदार कैच पकड़ा तो वहीं नवीन फैंस की ओर उंगली से इसारा करते हैं और उन्हें चुप कराते हैं. इस हरक्त की शुरुआत सबसे पहले गौतम गंभीर के द्वारा शुरु की गई थी। एलएसजी के मेंटोर गौतम गंभीर ने आरसीबी के खिलाफ हुए मुकाबले में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऐसा काम किया घया था. लेकिन अब नवीन की इस घेरे में पूरी तरह से फंस गये हैं। 

यहां देखें वीडियो- 


 

बात विराट कोहली और नवीन उल हक के झगड़े की करें तो, आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में जब एलएसजी और आरसीबी के मैच में इन दोनों के बीच भीड़ंत देखने को मिली थी. विराट कोहली भी इस मैच में काफी अक्रामक दिख रहे थे. इस दौरान कोहली लगातार अपने गेंदबाज को पंप करने के लिए तरह-तरह की चीजों के बारे में बता रहे थे। ऐसे में नवीन भी विराट के साथ मैदान में भीड़ गये थे। उनके साथी अमित मिश्रा और अंपायर को बीच में आना पड़ा था। इस घटना के दौरान नवीन कोहली को आंख दिखा रहे थे. 

जब मैच खत्म हुआ तो इस घटना ने विक्राल रूप ले लिया क्योंकि गौतम गंभीर भी बीच में आ गये थे. गंभीर और विराट के बीच काफी समय तक गर्मा गर्मी हुई थी। बीसीसीआई ने इन तीनों खिलाड़ियों पर खेल भावना ना बनाए रखने का जुर्माना भी लगा दिया है।