Top 5 players of the world who became victims of golden duck: इन खिलाड़ियों का हुआ सबसे बूरा डेब्यू
Top 5 players of the world: जिन्दगी में उतर चढ़ाव आना तो आम बात है. ये नहीं है कि आप अमीर है तो आपकी जिंदगी एक ही लय में चलेगी. हर किसी की जिंदगी में ऐसे दिन आ जाते हैं जिनके बारे में वह कभी नहीं सोच सकता है. लेकिन कई बार इन परेशानियों में इंसान इतना नीचे चला जाता है कि दोबारा उपर नहीं आ पाता है.

The Kalamkar, Sports Desk इस तरह के ज्यादा के विश्व के लोकप्रिय खेल क्रिकेट में देखने को मिलते हैं. क्योंकि क्रिकेट ऐसा गेम है जिसमें कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं है. आज केदिन टॉप के Top 5 player के बारे में किसी से पुछा जाए तो हर इंसान का अलग अलग जवाब आने वाला है. लेकिन आज हम कुछ आंकड़ों पर आधारित वर्ल्ड के Top 5 player के बारे में बताने जा रहे हैं. जो गोल्डन डक का शिकार बहुत बार हुए हैं. लेकिन उनका नाम सुनने के बाद आप भी उसपर विश्वास नहीं करने वाले हैं. लेकिन ये खिलाड़ी फिर से सर उठाकर खेल में वापिस एक अलग ही जुनु्न के साथ आए हैं.
Top 5 players of the world who became victims of golden duck
एलिस्टेयर कैंपबेल (Alistair Campbell)
जिमी कुक (Stephen James Cook)
माइकल बेवन (Michael Bevan)
क्रेग मैकमिलन (Craig McMillan)
क्रिस गेल (Chris Gayle)
FAQ : Top 5 player जो गोल्डन डक का हुए शिकार
Q. गोल्डन डक का क्या मतलब है?
कोई खिलाड़ी जब अपने करियर या किसी भी मैच में शुन्य रन पर आउट हो जाता है तो उसे गोल्डन डक का नाम दिया जाता है. क्योकिं उस खिलाड़ी के पास उस मैच में कुछ कर दिखाने का गोल्ड चांस होता है.
आइए जानते हैं 5 ऐसे ही खिलाड़ियों के गोल्डन डक के बारे में कि कैसे वो बिना स्कोर के वापिस पवेलियन की तरफ लोट गये थे.
एलिस्टेयर कैंपबेल (Alistair Campbell)
अगर एलिस्टेयर कैंपबेल के बारे में बात की जाए तो बाएं हाथ के बल्लेबाज को आज के दिन बहुत ज्यादा मान्यता दी जाती है. कैंपबेल ने टेस्ट क्रिकेट में मध्य क्रम में बल्लेबाजी की, लेकिन आमतौर पर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की थी.
कैंपबेल एक सबसे कम उम्र की आयु में शतक हासिल करने वाले प्रथम श्रेणी के बैटसमैन कहे जाते हैं. उस समय इस खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत में रनों की सुनामी ला दी थी. उन्होंने 1992 में ऑस्ट्रेलिया में 19 वर्ष की आयु में विश्व कप के लिए चयनित किया गया था. लेकिन बाद में अपने संघर्षों के चलते इस खिलाड़ी ने वाले वर्षों में राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी। 1993-94 के पाकिस्तान दौरे पर उन्होंने वसीम अकरम और वकार यूनिस की पसंद के खिलाफ 3 अर्धशतक भी अपने नाम किये थे.
यदि हम एक लिस्ट अनुसार वर्ल्ड के Top 5 player जो गोल्डन डक का हुए शिकार हो चुके हैं देखें तो उनमे से प्रथम नाम एलिस्टेयर कैंपबेल का नाम ही लिया जाता है. इस खिलाड़ी के टेस्ट करियकर की बात करें तो इसने 60 टेस्ट मैच खेले थे. लेकिन अभी तक, टेस्ट क्रिकेट में उनकी एंट्री काफी स्पेशल रही।
एलिस्टेयर कैंपबेल अपने देश के पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका प्राप्त किया, जहाँ उन्होंने पहली पारी में 45 रन भी बनाए थे. जबकि दुसरी पारी में भारतीय टीम के टॉप गेंदबाज कपिल देव की गैंदबाजी के आगे कैंपबेल ने घूटने टेक दिये थे. वह कपिल देव की गेंद पर वो गोल्डन डक का हुए शिकार हुए थे और बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटे थे, इसके बाद ये मैच ड्रा रहा था.
जिमी कुक (Stephen James Cook)
जिमी कुक का नाम आज भी दुनिया के टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में आता है. क्योकिं इस खिलाड़ी के बैटिंग के चर्चे बहुत सुने हैं. दक्षिण अफ्रीका के राइट हैण्ड बैट्समैन हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में ही शतक हासिल कर लिया था। ओपनर बल्लेबाज़ को देखते ही पता चल जाता हैं की हम ये कोई ओपनर ही हैं पर अगर हम स्टीफेन जेम्स कुक के बारें में जायजा लें तो यह लगता है कि ओपनिंग करने की जुनुन उनकी रगों में कुट कुटकर भरा हुआ है.
जिमी कुक एक ऐसे दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट प्लेयर हैं जो अपने डेब्यू को पूरी जिंदगीं नहीं भूल सकते हैं. खिलाड़ी ने खुद कहा था कि जब भी वह अपने डेब्यू की पारी के बारे में सोचते हैं तो वह रोने लग जाते हैं. जिमी वर्ल्ड के Top 5 player में से एक हैं जो गोल्डन डक का हुए शिकार हैं। अपने पहले ही मैच की पहली पारी में जिमी पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। जिमी को आउट करने वाले कोई और नहीं बल्कि भारत के गेंदबाज कपिल देव ही बने थे. भारत के इस बोलर ने भी बहुत से खिलाड़ियों का डेब्यू नष्ट किया था. लेकिन दुसरी पारी में इस खिलाड़ी ने 84 गेंदों पर 43 रन बनाए थे।
माइकल बेवन (Michael Bevan)
माइकल बेवन को दुनिया के बेहतरीन वनडे बल्लेबाजों के रुप में जाना जाता है. लेकिन उनका टेस्ट करियर आजतक के खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा खराब रहा था. उनके बचाव में हम इतना ही कह सकते हैं कि उन्होंने ऐसे समय में खेला जब ऑस्ट्रेलिया एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों पर फील्डिंग कर सकता था, फिर भी दुनिया की बेहतरीन टेस्ट टीमों को मात देता था.
माइकल बेवन वर्ल्ड के एक ऐसे क्रिकेटर तो अपने oneday बल्लेबाजी के लिए दुनिया भर में चर्चित हो गए थे. लेकिन वनडे करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी के लिए ज्यादा कुछ खास नहीं रहा था. लेकिन जब से इस खिलाड़ी ने टेस्ट में एंट्री की थी तो उसने रनों की बारिश कर दी थी. अपने पहले ही टेस्ट मैच में बेवन ने रनों की बौछार लगा दी और उन्होंने 82 रन अपनी झोली में शामिल किये। बेवन का लेकिन दूसरी पारी में टीम के लिए ज्यादा कुछ कर नहीं पाए थे. वह इस मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. इस खिलाड़ी का नाम भी गोल्डन डक की लिस्ट में शामिल किया जाता है.
क्रेग मैकमिलन( Craig McMillan)
क्रेग को क्रिकेट के ग्रेट प्लेयर माने जाते हैं, क्रेग मैकमिलन बल्लेबाजी के लिए नंबर एक माने जाते हैं. इस खिलाड़ी को क्रिकेट जगत में बहुत ही खास माना जाता है. उनकी खास बात ये हैं कि अपने वनडे में लम्बे लम्बे तथा हेलीकाप्टर टाइप्स के हिट लगाने वालो की लिस्ट में नंबर के स्थान पर आते हैं। न्यूजीलैंड के बाकी बल्लेबाजों में वो झलक आज भी बहुत कम देखने को मिलती है.
क्रेग मैकमिलन के डेब्यू में एक ऐसे गेंदबाजी आक्रमण के सामने हुआ जिनको उस टाइम का सबसे तूफानी गेंदबाज के लिए जाने जाते थे. वो टीम थी ऑस्ट्रेलिया और गेंदबाज थे ग्लेन मैक्ग्रॉ और शेन वॉर्न । पहली पारी में तो मैकमिलन ने 54 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में खेल के आखिरी दिन क्रेग गोल्डन डक पर ही आउट हो गये थे.
क्रिस गेल( Chris Gayle)
क्रिस गेल का नाम लेते ही उनकी सकल और उनका हुनर आँखों की एक छवि फैंस के सामने आ जाती है. जब जब उन्होंने स्टेडियम में बल्ला पकडे देखा गया है तब तब गेंद को स्टेडियम के बहार ही निकाल दी है. इस खिलाड़ी को अपने लबें सिक्स के लिए जाना जाता है.
वही अगर हम क्रिस गेल के डेब्यू मैचेज के बारे में जिक्र करें तो उन्होंने अपने करियर में तो बहुत से लंबे छक्के जड़े हैं. वो कितने विस्फोटक बल्लेबाज हैं और उनमें छक्के मारने की कितनी क्षमता है वो तो अपने स्टेडियम में कई एक बार देखी होगी । लेकिन एक बार ऐसा भी हुआ जब वह दूसरी पारी में जिम्बॉब्वे के महान क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक ने क्रिस गेल को बिना किसी रन पर ही आउट कर दिया था.
इस महान खिलाड़ी को आज भी वो दिन याद है. वे वर्ल्ड के Top 5 player जो गोल्डन डक का हुए शिकार हुए थे। वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 147 रनों पर ही ढ़ह गई थी. अंत में वेस्टइंडीज ने खेल के आखिरी दिन जिम्बॉब्वे को महज 63 रनों पर ऑल आउट कर 35 रनों से रोमांचक जीता का आगाज किया था.
महत्वपूर्ण Links
ट्विटर पर फॉलो करें- Click here
इंस्टाग्राम पर फॉलो करें- Click here
फेसबुक पेज पर देखें - Click here
Pintrest पेज- Click Here