the kalamkar logo

यहीं तो है महेंद्र सिंह धोनी... रैना की Commentry की क्लिप हुई वायरल- IPL 2023 CSK vs GT

सुरेश रैना को तो आप जानते ही होंगे. IPL 2023 के मैच में आपने रैना की कॉमेंट्री तो जरुर सुनी होगी. क्या आपने एक बात नोट की है, रैना जब भी CSK का मैच होता है तो वह टीम और कप्तान धोनी की तारिफ बार बार करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इसे पीछे का कारण क्या है। 

 | 
हार्दिक नहीं समझ पाए धोनी की चाल!

The Kalamkar, Sports Desk CSK की टीम का फेवर रैना इसलिए करते है क्योंकि वह चेन्नई की टीम के लिए IPL खेल चुके हैं। जी हां, रैना इससे पहले जितने भी आई पीएल खेले हैं वह हमेंशा सीएसके का हिस्सा ही रहे हैं। यही वजह है कि वह अपनी टीम और उसके कप्तान की तारीफ हर समय करते रहते हैं। 

हाल ही में हुई मैच CSK VS GT का निर्णय चेन्नई के ही पक्ष में रहा है. इस मैच को सीएसके ने 15 रन से अपने ना किया है। इस बार के सीजन में हर फैंस ये चाहता है कि ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी के पास ही जाए। रैना ने साथ ही कहा कि धोनी जिस चीज पर हाथ लगाते हैं वह लोहे से सोना बन जाती है। बीच बीच में ये भी कहते हैं कि अन्य टीम खिलाड़ी तलाशती है और धोनी तरासते हैं. 

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने तारिफों के पुल बांध दिये हैं। वह जब भी सीएके के मैच में होतें है तो उनके मुंह से हर बार अपनी टीम की ही तारीफ सुनने को मिलती है। 

धोनी को लेकर रैना का ब्यान 

रैना इससे पहले आईपीएल में सीएसके टीम का हिस्सा रह चुके हैं, सीएसके ने चार बार आईपीएल खिताब जीता है। वहीं आईपीएल के प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी सुरेश रैना के नाम ही दर्ज है। रैना ने हाल ही में धोनी को लेकर एक ब्यान दिया है  जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रैना बीचमैच में कहते हैं कि धोनी जिस चीज पर हाथ रखते हैं वह लोहा से सोना बन जाती है। 

इसलिए तो इनका नाम धोनी है

जियो सिनेमा के आईपीएल एक्सपर्ट सुरेश रैना ने कहा, 'देखिए वह किस तरह से फाइनल में एंट्री हो गई है। 14 सीजन में 10वां फाइनल, मुझे लगता है कि यह टीम के लिए बहुत बड़ी उपाधि हो सकती है. 

धोनी अपने टीम का कनसेप्ट बहुत ही सिंपल रखते हैं जिसके कारण वह पज्जल नहीं होते हैं और मैच में आखिर तक बने रहते हैं। रैना आगे कहते हैं कि मेरी ऋतुराज गायकवाड़ से बात हुई थी, उन्होंने कहा था कि सीएसके धोनी के लिए खिताब जीतना चाहता है। 

पूरा देश चाहता है कि धोनी ही आईपीएल की ट्ऱॉफी को अपने नाम करें। लेकिन एक बात और भी है कि किसी भी टीम के द्वारा सीएसके को हराना आसान नहीं है. वह लोहा को भी सोना बना देते हैं. इसलिए तो उनका नाम महेंद्र सिंह धोनी है।'

लोहा को भी बना देते हैं सोना

वहीं पार्थिव पटेल ने कहा, 'धोनी ने तीक्षणा को स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करने के लिए कहा और हार्दिक पांड्या के लिए ऐसी फील्डिंग सेट कर दी थी, इसलिए वह इस जाल में पूरी तरह से फंस गये थे. धोनी जिस  तरह से मैच की कमजोरी को पकड़ते हैं। ऐसा शायद ही कोई कप्तान कर सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएसके ने गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से हराकर फाइनल में पहुंच गई है.