Shubman Gill Virat Kohli Similar Stats: IPL 2023 में विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच अब होगी टक्कर, आंकड़ें देख आपके भी उड़े जायेंगे होश
Shubman Gill Virat Kohli Similar Stats in IPL 2023। आईपीएल 2023 के पहले 8 मैच खेलने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के रन अब बराबर आ गये हैं. यही नहीं दोनों खिलाड़ियों ने एक जितनी गेंद में ही ये रन का आंकडा बराबर किया है। जिससे उनका स्ट्राइक रेट भी एक जैसा है।

The Kalamkar, Sports Desk Similar Stats in IPL 2023: इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी दो खिलाड़ियों का एक सीजन में रन और स्ट्राइक रेट का आंकड़ा बराबर आ जाए । भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को विराट कोहली का उत्तराधिकारी बताया जा रहा है, जो आने वाले समय में सुनील गावस्कर, सचिन की जोड़ी से अपनी विरासत को आगे ले जाने का प्रयास करने वाले हैं। गिल ने पहले विराट कोहली का साथ देना शुरु किया है.
सीसीटीवी 2023 के दौरान इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों के बीच एक अजीब सी बोडिंग देखने को मिली है. हर क्रिकेट फैंस इस अजूबे को देखने के बाद हैरान हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, गिल दशक में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं और विराट कोहली आरसीबी की ओर से ओपनिंग करते हैं। इस सीजन में यह खिलाड़ी एक शानदार फॉर्म में चल रहा है। यही नहीं बैंग्लोर का ये खिलाड़ी ऑरेंज केप की सूच में भी शामिल हो गया है।
2023 के पहले 8 दावे करने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के लिए बराबरी का मैच हो रहा है. इतना ही नहीं इस सीजन के दौरान दोनों ने एक जैसी गेंदे खेल सेम स्ट्राइ से रन बनाए हैं। वहीं, इस सीजन में दोनों खिलाड़ी 1-1 बार शुन्य पर आउट हो गये हैं।
विराट और शुभगन में दिखा जुड़वा सयोंग
आंकड़ों की बात करें तो दिसंबर 2023 में विराट कोहली और शुभमन गिल ने 8 मैचों में 142.30 के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए हैं. दोनों के ये आंकड़े एक जैसे ही दिखाई दे रहे हैं। इस रिकॉर्ड में एक खास बात और भी है जो है गेंद की. जी हां इस सीजन में दोनों खिलाड़ियों ने ये रन एक जैसी गेंदे खेलकर ही बनाए हैं।
बता दें कि दोनों ने इस सीजन में अब तक 234 गेंदें खेली हैं और 1-1 बार शून्य पर आउट हुए हैं। हालाँकि, कोहली अभी भी प्रमुख रन-स्कोररों की सूची में गिल से उपर के पायदान पर बने हुए हैं। क्योकिं इस दौड़ में विराट का औसत गिल से बेहतर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें किकोहली का इस सीजन में औसत 47.57 है, जबकि गिल का इस सीजन का औसत 41.63 है।
इतिहास में पहली बार हुआ है ये अजूबा
इन दोनों खिलाड़ियों की रैंकिंग की बात करें तो शुभमन गिल की टीम ने अपने 8 में से 6 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है। वह प्लेऑफ के बेहद पास आ गई है। विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जहां 8 में से 4 मैच जीते हैं, वहीं कई मैचों में उसे हार भी देखने को मिली है। पॉइंट्स टेबल में आरसीबी 5वें नंबर पर आ गई है। लेकिन मिली जानकारी से ये पता लगा है कि ये बराबर बॉल में बराबर रन वाला अजूबा केवल इस सीजन में ही देखने को मिला है . इससे पहले ये कभी नहीं हुआ है।