Shubman Gill And Sara videos: Shubman Gill चोट लगने पर सारा ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, फैंस बोले- सारा भाभी करती है केयर
Shubman Gill And Sara videos: शुभमन गिल के बारे में खबर मिली है कि हाल ही में इस खिलाड़ी को मैदान में रन लेते समय चोट लगी है. जिसके बाद सारा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

The Kalamkar, New Delhi इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट चल ही रहा है, लेकिन मैच की ओर से बहुत बूरी खबर सामने आई है कि टीम के बेहतरीन ओपनर को रने लेते समय चोट लगी है. लेकिन इस चोट का असर सीधा बॉलीवुड पर देखने को मिला है. बता दें कि हाल ही में सारा अलि खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडिया शेयर किया है. जिसमें वह शुभमन गिल के बारें में कुछ बातें मस्ती के माध्यम से कहती है.
हाल ही में सारा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह अपने दोस्त के साथ मस्ती करते हुए दिख रही है. इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि लोगों ने वीडियो को नीचे शुभमन के नाम के कोमेंट पास किये हैं. लेकिन वहीं कुछ फैंस सारा को ट्रोल कर रहे हैं. बता दें कि फैंस कह रहे हैं कि लगता है ताजा ताजा गिल से मिलकर आई है एक्ट्रेस.
लेकिन एक्ट्रेस ने इसके बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा है. फैंस की ट्रोलिंग से पहले भी सारा काफी परेशान हो गई थी. लेकिन अब तो फैंस ने हद ही पार कर दी है. हर जगह सारा भाभी का नाम स्पैम किया जा रहा है. लेकिन दोनों ने इस बात के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है. ना हीं इनके रिलेसनशिप के बारे में पुष्टी हुई है.
Shubman Gill And Sara videos:
बता दें शुभमन गिल इन दिनों सारा अली खान के डेट करने की खबर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तो वहीं इससे पहले सचिन की बेटी सारा से शुभमन गिल का नाम जोड़ दिया गया था. लेकिन उस अफेयर की बातें अब ठंडी पड़ती नजर आ रही है. क्योंकि फैंस ने सारा अलि खान और शुभमन को साथ में एक होटल में देखा है. सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ तस्वीरें वायरल हुई है. जिसमें दोनों एक सात कॉफी के लिए गए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ महीने पहले उन्होंने सोनम बाजवा से कहा था कि वह सारा अली खान को डेट कर रहे हैं, लेकिन बाद में इस बात को फैंस ने इतना वायरल कर दिया था कि सोनम बाजवा को भी माफी मांगने पर मजबूर कर दिया. लेकिन अभी तक दोनों के प्यार के बारे में कोई मजबूत सबुत नहीं मिला है. अभी तक लोगों के कयास से ही खबरें वायरल हो रही है.
Shubman Gill And Sara videos:
बता दें कि सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में नजर आएगी। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देखने को मिलने वाली है. हम फैंस से यही उम्मीद करते हैं कि वह ट्रोलिंग छोड़कर सारा को इस फिल्म के बेस पर स्पॉट करेंगें. बता दें उषा मेहता ने सीक्रेट रेडियो सर्विस के जरिए सन 1942 में बॉम्बे के गोवालिया टैंक मैदान से शुरू हुए भारत छोड़ो आंदोलन में भी योगदान दिया था. उम्मीद करते हैं कि हमारी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी.