the kalamkar logo

Shardul Thakur Mittali Parulkar Wedding Photos: यहां देखें टीम इंडिया के क्रिकेटर 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर की शादी की तस्वीरें

Shardul Thakur Mittali Parulkar Wedding Photos: टीम इंडिया के लॉर्ड शार्दुल ठाकुर ने मिताली पारुलकर से शादी की है, हाल ही में दोनों की शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.

 | 
शार्दुल की शादी की तस्वीरें हुई वायरल

The Kalamkar, New Delhi shardul thakur married mittali parulkar who looks beautiful in heavy embroidery red lehenga costs too much

ऐसा लगता है कि इंडियन क्रिकेट टीम में इन दिनों शादियों प्रोग्रोमा चल रहा है. केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद अब टीम इंडिया के लॉर्ड शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भी कमी नहीं छोड़ी है. हाल ही में खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरों को सांझा किया है. बता दें कि शार्दुल ने शादीमिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) से की है। 

उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें दोनों ही दूल्हा दुल्हन बहुत सुंदर लग रहे हैं. दोनों की शादी की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आप देख सकते हैं कि दोनो शादी के जोड़े में काफी प्यारे लग रहे हैं. 

फैंस और सेलेब्स इस कपल को लगातार बधाईयां दे रहा है और मिताली का वेडिंग लुक भी सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. फैंस के साथ साथ क्रिकेटर के दोस्तों ने भी बधाईयां देनी शुरु कर दी है.

ठाकूल की शादी की तस्वीरें हुई वायरल

शार्दुल ठाकर ने की शादी

भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर के साथ शादी के बंधन में बंध गये हैं. हाल ही में शार्दुल ने अपने अकाउंट पर शादी के तस्वीरों को फैंस के साथ साझा किया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दोनों कितने खुबसुरत लग रहे हैं. 

दोनों ने शादी महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से  की और उनका लुक भी इसमें शामिल था। क्रिकेटर ने जहां बेज और क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई है. वहीं बात करें खिलाड़ी की पत्नी की तो मिताली रेड कलर के हेवी एंब्रॉइडरी वाले लहंगा पहना हुआ है.

ठाकूर की शादी की तस्वीरें हु

मिताली का रेड एंब्रॉइडरी लहंगा

मिताली ने अपने ब्राइडल लुक को एकदम जबरदस्त देखने को मिल रहा है. उन्होंने लगा रंग का लंहगा पहना हुआ है. जिसको एक्ट्रेस की डिजानर Dolly J के कलेक्शन से पिक किया था, जिस पर घनी एंब्रॉइडरी दिख रही थी। 

इस हेवी लहंगे को बनाने में रॉ सिल्क का प्रयोग किया गया है. वहीं लहंगे के वर्क की बात करें तो मल्टीकलर पारसी थ्रेड वर्क नजर आ रहा था। लहंगे के साथ हसीना ने डीप V नेकलाइन की ग्लैमरेस चोली भी दी गई है. ओवरऑल बात करें तो शार्दुल की पत्नी एकदम हुस्न परी की तरह नजर आ रही है.

शार्दुल ठाकूर की शादी की तस्वीरें

ब्राइडल लुक यूं किया कम्पलीट

लुक को कम्पलीट करने के लिए दुल्हन ने दो ट्यूल दुपट्टों को कैरी किया था, जिसके कारण फैंस लगातार ट्रोल किये जा रहे हैं. लेकिन फैंस की बातों को दूर करके देखें तो दुल्हन एकदम प्यारी लग रही है.वहीं वेस्ट पर दी गई एंब्रॉइडर्ड बेल्ट उनके लुक को बहुत ही यूनिक बना रही थी। 

मिताली ने ब्राइडल जूलरी के लिए माथा पट्टी, हेवी नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और कड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि स्टारी की शादी की जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी. ऐसी ही जानकारी पाने के लिए साइट पर बने रहें.