the kalamkar logo

Sanju Samson के मन में था MSD Dhoni का खौफ, मैच के बाद सच निकलकर आया सामने, देखें कप्तान का ब्यान

Sanju Samson on MS Dhoni CSK vs RR IPL 2023 आईपीएल 2023 के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को केवल तीन ही रनों से हराया है. मैच तो राजस्थान जीता है लेकिन धोनी का खौफ आज भी विरोधी खिलाड़ियों के दिल में हैं. 

 | 
Sanju Samson के मन में था MSD Dhoni का खौफ,

The Kalamkar, Sports Desk राजस्थान ने चेपॉक के मैदान पर 15 साल बाद जीत को अपने नाम किया है. इतने अर्शे के बाद मिली जीत टीम को बहुत ही पसंद आई है. लेकिन मैच में जीत किस तरह से मिली है इसके बारे में हम आपको विस्तार से बातएगें. बता दें कि कप्तान संजू ने जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। चेपॉक के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रनों से छोटी सी मात देकर जीत का परचम लहराया है. 

जैसा की पुराने आंकड़ों से जानकारी मिली है कि 15 साल बाद संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान को इस ग्राउंड पर जीत नसीब हुई है। जीत भले ही रजवाड़ों के हाथ लगी हो, लेकिन एमएस धोनी का नाम एक बार फिर इस मैदान पर चमका है. मैच की जीत से पहले हर किसी के मन में धोनी के खौफ की एक लहर दौड़ रही थी.

माही ने चेपॉक में अपनी बल्लेबाजी से जमकर गदर काटा और महज 17 गेंदों में 32 रनों की तुफानी पारी खेली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस समय धोनी बैटिंग के लिए मैदान आये थे उसके बाद से ही दर्शकों की संख्या बढ़ने लग गई थी. आखिरी के ओवर में संदीप शर्मा की अच्छी किस्मत कह लीजिए या फिर सीएसके का बुरा लक, क्योंकि चेन्नई और जीत के बीच महज एक बड़े शॉट की दूरी थी, जो धोनी आखिरी गेंद पर नहीं लगा सके थे. 

बॉलर्स को मिला मैच का पूरा श्रेर्य

राजस्थान को इस सीजन की तीसरी जीत दिलाने वाले कप्तान संजू सैमसन ने टीम के प्रदर्शन को देखते हुए बधाई दी है. आज के दिन रजवाड़ों का हर फैंस खुश नजर आ रहा है. अब देखना होगा कि क्या संजू अपनी टीम को फाइनल तक ले जा पाते हैं या नहीं. अब बात करते हैं मैच कि तो संजू ने कहा कि, "आपको खिलाड़ियों को क्रेडिट देना ही होगा। गेंदबाज आखिरी समय पर खुद को कूल रखने के बाद ही मैच को अपने नाम किया है. 

मैच का पूरा श्रेर्य गेंदबाजों को ही दिया जाता है. अगर ऐसी स्थिति में गेंदबाज अच्छी बोलिंग करता हो वह किसी काबिल खिलाड़ी से कम नहीं है. साथ ही संजू ने कहा कि मैच में हमनें फिल्डिंग बहुत अच्छी की है अच्छे कैच भी पकड़े हैं. मेरी चेपॉक के मैदान पर अच्छी यादें नहीं रही हैं और मैं यहां कभी नहीं जीता हूं इस वजह से आज टीम को हर हाल में जीत दिलाना चाहता था और आज ये मेरा सपना पूरा हो गया है. 

पावरप्ले में गेंदबाजों ने दिखाया अपना दम 

मैच की दूसरी पारी की शुरुआत से ही टीम के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाना शुरु कर दिया था. मैच के बाद सैमसन ने आगे कहा, "बॉल ग्रीप कर रही थी और इस वजह से हम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर एडम जंपा को लेकर आए। हमारे लिए पावरप्ले काफी अच्छा रहा और हम रुतुराज के विकेट की तलाश में थे जो हमें समय से पहले ही मिल गया था. जिसके बाद से बोलर्स की टाइट गेंदबाजी ने ज्यादा रन नहीं खर्चे. उसी की ही बदोलत है कि हमने इस मैच को चैन्नई की झोली से लेकर निकालने में कामयाब रहे हैं. हमारा प्लान पावरप्ले में कम से कम रन देना था, क्योंकि उसके बाद का काम करने के लिए हमारे पास स्पिनर्स मौजूद थे।"

संजू ने धोनी को किया सलाम

ऐसे मैच को आखिरी बॉल तक ले जाने वाले कप्तान धोनी के बारे में भी संजू सैमसन ने बहुत सी बातें कही है. उन्होंने कहा, "आखिरी दो ओवर काफी तनाव से भरे हुए थे। मैं गेम को डीप में ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब धोनी क्रीज पर हों, तो आप किसी भी हाल में मैच को अपना नहीं कह सकते हैं. अगर 6 में 36 चाहिए हो तो भी धोनी मैच को अपनी ओर ले जा सकते हैं. आपको इस चीज के लिए उनका सम्मान करना ही होगा और हम सबको पता है कि वह लैजेंट है और कुछ भी कर सकते हैं. उनके (धोनी) खिलाफ कुछ भी काम नहीं आने वाला है।"

IPL Points Table 2023:-

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वॉइंट्स नेट रन रेट
RR 4 3 1 0 0 6 +1.588
LSG 4 3 1 0 0 6 +1.048
KKR 3 2 1 0 0 4 +1.375
GT 3 2 1 0 0 4 +0.431
CSK 4 2 2 0 0 4 +0.225
PBKS 3 2 1 0 0 4 -0.235
RCB 3 1 2 0 0 2 -0.800
MI 3 1 2 0 0 2 -0.879
SRH 3 1 2 0 0 0 -1.502
DC 4 0 4 0 0 0 -1.576