the kalamkar logo

R Ashwin India vs Australia: अश्विन ने टेस्ट फॉर्मेट में रचा इतिहास, सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले पहले बोलर बने

R Ashwin India vs Australia: भारतीय टीम के अनुभवी स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसके चलते भारत ने बेहतरीन जीत हासिल की है.

 | 
R Ashwin India vs Australia अश्विन ने टेस्ट में रचा इतिहास

The Kalamkar, Sports Desk साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस टेस्ट में अश्विन ने मैच को जीताने के साथ-साथ अपने नाम कुछ रिकॉर्ड भी किये हैं. अश्विन ने अपने टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ अश्विन ने सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने के मामले में दुनियाभर के दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने ये मैच 132 रन और एक इंनिग से जीता है. 

R Ashwin India vs Australia: भारतीय टीम के अनुभवी स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा इतिहास रच दिया है जिसे आने वाले समय में शायद ही कोई तोड़ पायेगा. जी हां, भारत के स्टार गेदबाज अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट के 450 विकेट पूरे कर लिये हैं. आज इस रिकॉर्ड में भारत के इस प्लेयर का पहला स्थान है. 

36 साल के ऑफ स्पिनर अश्विन ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में ही हासिल की है. वैसे काफी समय से देखा गया है कि टेस्ट में अश्विन को मौका दिया जा रहा है, लेकिन वनडे और टी20 फॉर्मेट में अश्विन को जगह नहीं मिल पा रही है.

टेस्ट में अपना पहला विकेट लेने के साथ ही हासिल कर ली. अश्विन ने इस नागपुर टेस्ट से पहले तक 88 टेस्ट मैचों में 24.30 की औसत से 449 विकेट लिए थे. अश्विन ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर एलेक्स कैरी को अपना 450वां विकेट के रुप में आउट किया है. इस प्रकार से इस स्पिनर ने 450 विकेट का आंकड़ा बहुत कम समय में छू लिया है.

वर्ल्ड के दूसरे गेंदबाज बने अश्विन

इस तरह अश्विन ने भारतीय टीम के ही पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड ब्रेक किया है. इससे पहले अनिल ने ही भारत की तरफ से ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था, लेकिन अश्विन ने उनको इस रिकॉर्ड की लिस्ट से बाहर कर दिया है. बात करें अनिल कुंबले की तो उन्होंने 93वें टेस्ट मैच में 450 विकेट हासिल किए थे. जबकि टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 450 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम था, जिन्होंने अपने 80वें मैच में 450 विकेट पूरे कर लिए थे. 

मुरलीधरन के बाद सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन का नाम अब जुड़ गया है. अश्विन ने केवल कुंबले का ही नहीं बल्कि बल्कि ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न और नाथन लियोन को भी इस रिकॉर्ड के मामले में काफी लबां फासला दे दिया है. अब देखना अहम होगा कि आने वाले समय में भारत के इस स्टार स्पिनर का रिकॉर्ड कोई तोड़ पाता है या नहीं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज 

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)   -  80 टेस्ट मैच
आर अश्विन (भारत)   -  89 टेस्ट मैच
अनिल कुंबले (भारत)   -  93 टेस्ट मैच
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)   -  100 टेस्ट मैच
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)   -  101 टेस्ट मैच
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)   -  112 टेस्ट मैच

पहले टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ,  मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड.