MS Dhoni World Record: एमएस धोनी के सिर पर सजा टी20 क्रिकेट के नंबर-1 विकेट कीपर का खिताब, इस मैच में बना दिया एक और रिकॉर्ड
MS Dhoni Record: धोनी को कूल कप्तान के नाम से जाना जाता है. कहा जाता है कि धोनी ऐसे कप्तान है जो किसी भी स्थिति में अपने मूड को स्विंग नहीं करते हैं वह मैच के पहले भी कूल होते हैं और बाद में भी रहते हैं.

The Kalamkar, Sports Desk MS Dhoni World Record: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2023 के 29वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो किसी खिलाड़ी के द्वारा तोड़ पाना बहुत मुश्किल है. वह टी20 क्रिकेट में बतौर विकेट कीपर अब सबसे अधिक कैच लपकने वाले खिलाड़ी बन गये हैं।
उन्होंने इस फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को भी पीछे छोड़ दिया है. धोनी को देखा गया था कि इस रिकॉर्ड में वह डी कॉक के पास पास ही चल रहे थे. लेकिन हैदराबाद के साथ हुए इस मैच में धोनी ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से धूल चटाते हुए सीजन-16 का अपना चौथा मुकाबला जीता।
मैच में पकड़ा जबरदस्त कैच
पारी का 13वां ओवर लेकर आए महेश तीक्षणा की पांचवी गेंद पर मार्क्रम बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, मगर इस जादुई स्पिनर ने हैदराबाद के मास्टरमाइंग कप्तान को काबू में नहीं आने दिया और गंदे सीधे धोनी के चुबंक जैसे हाथों में चली गई. धोनी ने इस कैच को लेने में कई गलती नहीं की.
भारतीय हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया की हुई शादी, जानें क्या करता है दूल्हा
ऐसा पहले भी बहुत बार देखा गया है कि धोनी बहुत ही कम बार कोई कैच छोड़ते हैं. इस कैच के साथ सीएसके के कप्तान टी20 क्रिकेट में बतौर कीपर सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। धोनी अभी तक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बतौर विकेट कीपर 208 कैच लिये हैं. धोनी के नाम ऐसे बहुत से रिकॉर्ड और भी है। जिसमें एक सबसे तेज स्टपिंग का रिकॉर्ड भी शामिल है.
ये हैं विकेट कीपर की सूची जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक कैच पकड़ने का काम किया है....
एमएस धोनी- 208
क्विंटन डी कॉक- 107
दिनेश कार्तिक- 205
कामरान अकमल- 172
दिनेश रामदीन- 150
2006 में अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने वाले धोनी ने अभी तक इस फॉर्मेट में कुल 356 मैच खेल चुके थे. इस मैच के दौरान धोनी ने 208 कैच पकड़ने के अलावा 85 स्टंप आउट भी किए हैं।
देखें कैसा रहा था csk vs srh match?
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णया लिया. टीम के कप्तान का यह फैसला टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ था. हैदराबाद की टीम को निर्धारित 20 ओवर में 138 रनों पर ही पस्त कर दिया था. हैदराबाद की टीम की ओर से सबसे ज्यादा 34 रन अभीषेक शर्मा ने ही बनाए थे. वहीं सीएसके के लिए गेंदबाजी में रविंद्र जडेज ने 3 विकेट लेकर एक बार फिर अपने बेहतरीन बोलिंग का प्रदर्शन किया है।
इस आसान से लक्ष्य को सीएसके ने 7 विकेट और 8 गेंदें पहले ही हासिल कर लिया था. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बीच बीच में धोनी की टीम को परेशानी का सामना भी करना पड़ा था। वही सीएसके की ओर से डेवोन कॉन्वे ने इस दौरान चेन्नई के लिए 77 रनों की नाबाद पारी खेली। जडेजा को उनकी धाकड़ परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। खेल जगत से जुड़ी हर जानकारी पाने के लिए द कलमकार के साथ जुड़े रहें।