the kalamkar logo

Kl Rahul Injury IPL 2023: लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान को आई चोट, अब नहीं खेला पायेंगे अगला मैच

Kl Rahul Injury:लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की टीम को सोमवार के दिन मैच के बीच में एक भारी झटका मिला है। जी हां टीम की कप्तानी कर रहे है केएल राहुल को पैर में गंभीर चोट आई है. बता दें कि कप्तान केएल राहुल के दाहिने पैर की जांघ की मांसपेशियों में चोट लग गई। लखनऊ में स्टेडियम।

 | 
Kl Rahul Injury IPL 2023 लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान को आई चोट, अब नहीं खेला पायेंगे अगला मैच

The Kalamkar, Sports Desk यह घटना दूसरे ओवर की आखिरी गेंद के दौरान हुई जब आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस वाइड ऑफ कवर की ओर शॉट लगा रहे थे. गेंद पकड़ने के लिए राहुल ने एक कोशिश की. उसी समय राहुल के पैर में चोट आ गई थी। राहुल ने बाउंड्री रोप से ठीक पहले अपनी जांघ की मांसपेशियों में मिले खिचांव के कारण वहीं गिर गये। राहुल के चेहरे से भी लग रहा था कि उनके पैर में काफी चोट आई है। जमीन पर पड़े केएल राहुल को टीम के खिलाड़ीयों ने आकर खड़ा किया।

Kl Rahul Injury IPL 2023: The captain of Lucknow Supergiants got hurt, now he will not be able to play the next match

एलएसजी फिजियो ने स्ट्रेचर निकाला लेकिन राहुल, जो अत्यधिक दर्द से कराह रहे थे, जिसके बाद राहुल एक दर्दभरी चाल के साथ पवेलियन में वापिस चले जाते हैं। क्रुणाल पांड्या ने एलएसजी के लिए कप्तानी की जिम्मा लिया है. लेकिन राहुल की ये इंजरी टीम को दुविधा में डाल सकती है।

एलएसजी के लिए एक और करारा झटका देते हुए, आईपीएल ने भी पुष्टि की कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी रविवार के दिन चोट आई है। मिली जानकारी से पता लगा है कि इस खिलाड़ी का खेलना अब मुमकिन नहीं है। 

मैच में हुआ ये 

इससे पहले, आरसीबी ने टॉस जीता और नियमित कप्तान डु प्लेसिस के कप्तानी में लौटने के बाद एलएसजी के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला लिया थाय़ जिसके बाद आरसीबी ने अपने अंतिम एकादश में डेविड विली के स्थान पर जोश हेजलवुड और शाहबाज़ अहमद के लिए अनुज रावत को लेकर प्लेइंग-11 मेंब दलाव किया। मैच बहुत ही शानदार रहा था।

कृष्णप्पा गौतम ने एलएसजी प्लेइंग इलेवन में अवेश खान को रिप्लेश करने अपनी जगह बना ली है। लेकिन खबर ये मिल रही है कि अब टीम के कप्तान केएल राहुल का खेल पाना मुश्किल है. यह टीम के लिए बहुत ही बूरी खबर है। खेल जगत से जुड़ी हर जानकारी पाने के लिए द कलमकार के साथ बने रहें।