the kalamkar logo

KKR VS PBKS IPL 2023 Highlightes: मैच के बाद फूटे टीम के कप्तान शिखर धवन, कहा- उस एक गलती के कारण हार गए मैच

KKR VS PBKS IPL 2023: पंजाब किंग्स को सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों को बूरी तरह से हार मिली है। ये मैच आखिरी गेंद तक चला गया था। मैच बहुत ही धांसू रहा था. इस मैच में कभी तो फैंस खुश हो रहे थे तो कभी निराशा हाथ लग रही थी। लेकिन मैच के बाद कप्तान शिखर धवन ने मैच में मिली हार का कारण बताया है। 

 | 
kkr vs pbks Full match

The Kalamkar, Sports Desk IPL 2023 Highlightes: सोमवार 8 मई को कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 53वें लीग मैच में पंजाब किंग्स को कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। मैच चाकू की नौंक पर चला गया था, लेकिन अंतिम गेंद पर ये मैच कोलकाता की झोली में चला गया। मैच के बाद कप्तान शिखर धवन ने बताया है कि पंजाब की हार का असली कारण क्या था? इस मैच में स्पिनर्स का बोलबाला रहा, लेकिन पंजाब की तरफ से ज्यादा स्पिनर्स कमाल नहीं कर पाए थे. असल में तो पंजाब के पास अच्छे स्पिनर्स की कमी थी। 

मैच के बाद धवन ने कही ये बात 

कप्तान शिखर धवन ने पोस्ट मैच पेजेंटेशन में कहा कि, क्या बूरा लग रहा है। धवन कहते हैं कि हां, अच्छा नहीं लग रहा, क्योंकि हम मैच हार गए। बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट नहीं था, हमें लगा कि हमारे पास टोटल तगड़ा है लेकिन ये नहीं पता था कि इस तरह से हमें हार का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि ऐसा हमारी टीम के किसी खिलाड़ी ने नहीं सोचा था। 

मैच में सभी का प्रदर्शन अच्छा रहा था. अंत में भी अर्श ने अच्छी कोशिश की थी. लेकिन हमारे हाथ कुछ नहीं लगा था। मैच आखिरी गेंद तक चला गया था। जिसके बाद केकेआर को जीत रिंकू सिंह के चौके ने दिलाई थी. लेकिन मैच में पंजाब की टीम का प्रयास बहुत ही शानदार रहा था। 

कप्तान ने स्पिनर्स को बताया हार का कारण 

शिखर ने आगे हार के कारण पर प्रकाश डालते हुए कहा, "मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छा ऑफ स्पिनर की कमी थी, और यह पिच भी स्पिनर के लिए ज्यादा असरदार साबित हो रहा था। हर बाएं हाथ के बल्लबाजों पर ज्यादा लुटा रहे थे. इस विकेट में टर्न भी था, वहीं हमने हिट किया।" 

केकेआर के स्पिनरों ने 5 विकेट निकाले थे, जबकि पंजाब की टीम के स्पिनर ज्यादा कुछ नहीं कर पाये थे। अगर उस तरह से हमारे स्पिनर भी बोलिंग करते तो ये मैच हमारी झोली में आ सकता था। बीच बीच में देखा गया था कि केकेआर के लेफ्टी बैटरी ज्यादा परेशानी का सामना करते तो मैच हमारे ना होता। लेकिन कोशिश अच्छी थी और आगे भी जारी रहेगी।