the kalamkar logo

Joe Root Century after 8 months: आठ महीने के बाद छाए जो रूट, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा ताबड़तोड़ शतक

Joe Root Century: हर खिलाड़ी के करियर में ऐसा समय आता है, जब वह बिल्कुल फ्लॉप हो जाता है. यह समय काफी समय तक चलता है. लेकिन इस समय में अगर कोई संभल जाता है तो ठीक है. नहीं तो करियर नष्ट हो जाती है.

 | 
एक बार फिर फॉर्म में आए Root

The Kalamkar, Sports Desk ऐसा ही इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट के जीवन में चल रहा था. जो अब समाप्त हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो रूट काफी समय से फ्लॉप चल रहे थे. लेकिन अब उनकी फॉर्म वापिस आ गई है. हाल ही में न्यूजीलैंड के साथ हुए टेस्ट में जो रूट ने शतकिय पारी खेली है और 101 रन पर अभी भी नाबाद है. जो रूट का कहना है कि उन्हें इस पारी से बहुत कुछ हासिल हुआ है. अगर ऐसा नहीं होता तो थोड़े ही समय बाद उनका करियर खत्म हो सकता था.

ब्रैडमैन के बराबर पहुंचे जो रूट

जो रूट इस शतक के साथ ही सर डॉन ब्रैडमैन को रिकॉर्ड को भी छू लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रैडमैन ने अपने करियर में 29 शतक लगाए थे. लेकिन रूट ने इसका आंकड़ा भी छू लिया है. रिकॉर्ड के मुताबिक रूट ने 2012 में क्रिकेट खेलना शुरु किया था. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि रूट ने ये रिकॉर्ड 11 साल में ही छूआ है. ऐसा करने वाले वह पहले की खिलाड़ी है. इससे पहले इतने कम समय में ऐसा कोई नहीं कर पाया है.

सचिन के पास पहुंचने का मौका

जो रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 129वां टेस्ट में खेल रहे हैं. लेकिन हाल ही में आंकड़ों के मुताबिक ये पता लगा है कि इंग्लैंड का ये खिलाड़ी सचिन के भी बहुत पास आ गया है. वैसे टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिस्ट में रूट का नाम 12वें नंबर पर है. लेकिन रूट के रिकॉर्ड की रफतार सबसे ज्यादा तेजी है. 

ऐसा कहा जा रहा है कि रूट अपने बचे हुए करियर में सचिन का मुकाबला भी कर सकते हैं. वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. सचिन ने अपने करियर में 15921 रन बनाए हैं। इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि रूट सचिन से भी आगे जा सकते हैं. यदि वह अपने करियर को पांच साल और देते हैं तो सचिन को भी पीछे छोड़ सकते हैं.

294 रन की साझेदारी

वेलिंग्टन टेस्ट में एक वक्त तीन विकेट गंवाकर इंग्लैंड का काम तमाम होता दिख रहा था. लेकिन रूट और हैरी ब्रूक की पारी ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. शुरुआत में कमजोर दिख रही इंग्लैंड की टीम ने अब अच्छा टारगेट बना दिया है. अभी भी दोनों खिलाड़ी क्रीज पर डेट हुए हैं. ऐसे में अब इंग्लैंड के एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही है। पहला मुकाबला जीतकर इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है. अब देखन होगा की दुसरे टेस्ट में इंग्लैंड क्या कमाल करता है.