the kalamkar logo

IPL Points Table 2023: देखें इस सीजन की प्वाइंट्स टेबल

आईपीएल 2023 सीजन के तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को बूरी तरह से मात दी है. जी हां मैच का निर्णया आ चुका है. इस मैच में 50 रनों की बड़ी जीत मिली है. इसी के साथ पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर प्वाइंट्स टेबल में अपने स्थान को उपर की ओर धकेला है. 

 | 
ipl 2023

The Kalamkar, Sports Desk IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से हो गया है. इस बार का सीजन बहुत ही मजेदार होने वाला है क्योंकि इस बार आप आईपीएल को बिना किसी रिचार्ज के देख सकते हैं. अब तक इस टुर्नामेंट के तीन मुकाबले ही हुए हैं. जिसमें शनिवार के दिन दो बड़े मुकाबले केले गये हैं. जिसके बाद से ही मैच के आलम कुछ अलग ही दिख रहे हैं. 

शनिवार के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स ने धूल चटाई तो दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया. इससे पहले ओपनिंग मैच में गुजरात ने चेन्नई को मात दी है. तो चलिए जानते हैं आईपीएल 2023 प्वाइंट्स का हाल कैसा होने वाला है. 

लखनऊ की टीम पहले स्थान पर

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 का आगाज शानदार जीत दर्ज कर किया है. जीहां, लखनऊ की टीम ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी में टीम ने 20 ओवरों में 194 रन का तगड़ा लक्ष्य दिया था. जिसके बाद गेंदबाजी मार्क वुड ने 5 विकेट हासिल करने के साथ दिल्ली की टीम को 143 रन पर ही ढेर कर दिया था. यह मैच बहुत ही गंभीर स्थिति में चला गया था. 

इस जीत के साथ लखनऊ टीम 2 अंकों और 2.500 नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं इससे पहले पंजाब और कोलकाता के बीच में खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 रनों से जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में अपना नाम उपर की ओर लेकर गये हैं. पंजाब की टीम इस सीजन की प्वाइंटस टेबल में 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. टीम का नेट रनरेट 0.425 का चल रहा है. 

points table ipl 2023

दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस 

वहीं, सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने भी एक बड़ी जीत के साथ इस सीजन का आगाज किया है. पहले मैच में ही धोनी की टीम को करारी मात देते हुए हार्दिक पहले पायदान पर पहुंच गये हैं. इस मैच में गुजरात की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है. 

गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल पर 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है. अब बात करें रनरेट कि तो माजूदा प्वाइंट्स टेबल में टीम का रनरेट 0.514 का है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था. जिसके बाद से ही तीनों टीमों प्वाइंट्स टेबल में अंतिम तीन पायदान पर गई है. 

ये टीमें ले रही है इस सीजन मे हिस्सा 

पिछली बार की तरह इस बार भी आईपीएल में 10 टीमों ने हिस्सा लिया है. इस बार के सीजन में कुछ नये नियमों को भी शामिला किया है. जिसका फायदा सारी टीमें ही ले रही है. टीमें होम-एंड-अवे प्रारूप के हिसाब से मैच खेल रही है. इस बार 10 फ्रेंचाइजी टीमों को A और B ग्रुप में विभाजित किया गया है. हर मैच के बाद अकंतालिका में बदलाव कर दिया जाता है. ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद अंक तालिका में टॉप 4 टीम आगे प्लेऑफ खेलेगी जबकि 6 टीमों को खिताब से वंचित रहना पड़ सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछली बार के सीजन को गुजरात की टीम ने जीता था.