IPL 2023: ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने आईपीएल की टीम CSK से किये ढ़ेर सारे सवाल, धोनी ने दिये हैरान कर देने वाले जवाब
IPL 2023: This Australian player asked many questions to IPL team CSK, Dhoni gave surprising answers

The Kalamkar, Sports Desk IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हाल पिछले सीजन खराब ही रहा था. देखा गया था कि पहले स्थान पर रहने वाली टीम कैसे सबसे नीचे रह गई थी. अब देखना ये होगा कि इस साल टीम अपनी जीत का आगाज किससे करना चाहेगी. क्योंकि चेन्नई का पहला मैच गुजरात से होगा।
चेन्नई की टीम पिछले साल के खराब प्रदर्शन को भूलकर इस साल अपना आगाज जीत से करना चाहेगी, आईपीएल 31 मार्च को शुरू होने वाला है, आईपीएल के पहले ही मैच में चेन्नई का मैच गुजरात से होने वाला है, मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने धोनी और चेन्नई को लेकर ये सवाल खड़े कर दिए है, चेन्नई के फैंस जीत का इंतज़ार कर रहे है।
इस खिलाड़ी ने खड़े किए सवाल
ऑस्ट्रलिया के क्रिकेटर मैथ्यू ने चेन्नई को लेकर ये बड़ा बयान दिया है, इंटरव्यू में मैथ्यू ने कह दिया कि चेन्नई की टीम में धोनी और रायुडू जैसे दो अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है, इस बार इनकी मौजूदगी में टीम या तो अच्छा प्रदर्शन करेगी या पिछले साल की तरह ही इस बार भी खराब प्रदर्शन देखने को मिलेगा, हेडन ने दोनों खिलाड़ियों की उम्र को लेकर सवाल खड़े किए है।
उम्र को लेकर खड़े किए सवाल
मैथ्यू ने कहा चेन्नई की टीम में पिछली बार की तरह इस बार भी दो अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, धोनी और रायुडू की उम्र को लेकर मैथ्यू ने कहा कि दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के टीम मेंहोने से अनुभव की कोई कमी नहीं रहेगी, या तो पिछली बार की तरह टीम का ख़राब खेल रहेगा, मैथ्यू ने चेन्नई को डैड आर्मी भी कहा है।
चेन्नई सुपर किंग का ख़राब प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स का 2022 के आईपीएल में बहुत ही ख़राब प्रदर्शन रहा था, टीम ने 14 मुकाबलों में से सिर्फ 4 ही मुकाबलों जीते, 10 मैचों में टीम को हार का मुँह देखा, इस बार धोनी की कप्तानी में एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है, चेन्नई आईपीएल का 4 बार खिताब जीत चुकी है,इसके साथ यह धोनी का आखरी आईपीएल है। Sports से जुड़ी हर जानकारी पाने के लिए Thekalamkar पर जायें.