IPL 2023 Nitish Rana ka bayan: राजस्थान से हार मिलने के बाद खुद को पार्ट टाइम बताने लगे नीतीश राणा, बोले- आज नहीं था मेरा दिन
IPL 2023 Nitish Rana VS Yashasvi Jaiswal: नीतीश राणा को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जी हां, गुरुवार की शाम को हुए मैच में कोलकाता की टीम को हार मिली है. लेकिन दुख तो इस बात का है कि हर फैंस कोलकाता की हार की वजह कप्तान नीतीश राणा (Yashasvi Jaiswal Batting vs kkr) को ही बता रहे हैं।

The Kalamkar, Sports Desk Nitish Rana ka bayan: नीतीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को गुरुवार के दिन हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा है. फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है कि टीम को इस तरह से हार मिल सकती थी। राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीता है।
नीतीश की कप्तानी वाली टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन का ही लक्ष्य दे पाई थी. जिसे राजस्थान की टीम ने आसानी से ही प्राप्त कर लिया था। 150 रन के लक्ष्य को राजस्थान ने 13.1 ओवर में 9 विकेट शेष रहते यशस्वी जायसवाल की 47 गेंद में नाबाद 98 और संजू सैमसन की 29 गेंद में नाबाद 48 रन की पारियों की मदद से आसानी से ही अपनी झोली में डाल लिया था।
यशस्वी ने बनाया जीत का मंजर
राजस्थान के खिलाफ करारी हार के बावजूद केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने 21 वर्षाय यशस्वी जायसवाल की प्रसंसा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिस तरह से जायसवाल ने बैटिंग की थी उसकी जितनी तारिफ की जाए उतनी ही कम है। जिस अंदाज में यशस्वी ने रन बनाए उनकी तारीफ का होना तो लाजमी ही था। इसके बाद नीतीश कहते हैं कि मुझे लगता है कि हर किसी के जीवन में वो दिन आता ही है जिसका आप बेस्ब्री से इंतजार कर रहे होते हैं। वो दिन आज जायसवाल का आ गया था।
180 रन का स्कोर होता तो बन सकती थी जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 149 रन का टारगेट पिच के हिसाब से बिल्कुल भी ज्यादा नहीं था। इस पर कोलकाता टीम के कप्तान राणा कहते हैं कि 'मेरे हिसाब से इस पिच पर 180 रन के आसपास बनना चाहिए थे' इतने रन पर हम राजस्थान की टीम को अच्छा फाइट दे सकते थे। टॉस के वक्त भी मैंने कहा था कि यहां 170-180 रन के बाद ही हमारे जीत के चांस बन सकते हैं। हमने बैटिंग के दौरान बहुत सारी गलतियां की हैं जिसकी वजह से हमें इस हार का सामना करना पड़ा है और साथ ही हमने दो अंक भी गवां दिये हैं।
सब कुछ ले गया नीतीश राणा का ये ओवर
गेंदबाजी की शुरुआत को लेकर भी नीतीश ने कई बातें कही है, जिसमें कहा, हमारी सोच ऐसा करने के पीछे यही थी कि वो जब से बैटिंग कर रहा है वो पूरे टूर्नामेंट में ही जबरदस्त रही है। मैनें सोचा अगर उसके सामने कोई पार्टटाइव बोलर आता है तो शायद आउट होने के चांस बन सकते हैं। इसी लक्ष्य के साथ ही मैनें बॉलिंग करने का फैसला किया था।
मैं खुद को पार्ट टाइम बॉलर तो नहीं कहूंगा लेकिन बहुत सारी चीजें होती है जो आपके फेवर में नहीं जाती है। लेकिन दुनिया तो आपको बहुत सारी चीजों के बारे में कहते हैं। उससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन ये हमारे प्लान में था। लेकिन मैं क्रेडिट यशस्वी की देने जा रहा हूं क्योंकि इस खिलाड़ी ने पहली ही बॉल से अपना काम करना शुरु कर दिया था और अपनी टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दी। लेकिन ये बात तो है कि पूरा दिन यशस्वी की झोली में ही गया है।
मैच के पहले ओवर में लूटाये 26 रन
राजस्थान की टीम ने पहले ओवर से ही अपने इरादे जाहीर कर दिये थे। पारी के पहले ओवर में नीतीश के पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल ने 6 गेंद में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 26 ( 6,6,44,2 4) रन अपने टीम के लिए जोड़े थे। यह आईपीएल के पहले ओवर में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले ऐसा किसी भी आईपीएल में नहीं हुआ है। इस ओवर ने मैच को पूरी तरह से राजस्थान की करीब ला दिया था।