the kalamkar logo

Ind vs Aus Women T20 World Cup: Women Semifinal Match: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया की कैप्टन हरमनप्रीत कौर के साथ ये दो खिलाड़ी हुई बाहर

Ind vs Aus Women T20 World Cup: Women Semifinal Match: महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल को लेकर टीम इंडिया की तरफ से बहुत बूरी खबर मिली है कि टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और टीम की दो अन्य खिलाड़ी बीमार हो गई है. शायद ना खेलने की भी उम्मीद है

 | 
हरमनप्रीत कौर हुई टीम से बाहर

The Kalamkar, Sports Desk आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज (23 फरवरी) टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है, लेकिन इससे पहली भी एक खबर ने भारतीय फैंसको दुखी कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों के बीच मैच शाम साढ़े छह बजे होने वाला है.

स्मृति को बनाया जायेगा टीम की कप्तान

इस मुकाबले से पहले भारतीय कैम्प से बहुत बूरी खबर मिली है कि टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और दुसरी खिलाड़ी पूजा बीमार हो गई है. जिसके चलते दोनों को टीम से बाहर किया जा सकता है. 

मैच से पहले ही इन खिलाड़ीयों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. टीम की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है. ऐसे में टीम के का संकंट बढ़ रहा है. देखना होगा कि क्या टीम की कप्तान मैदान में उतरती है या नहीं.

इन दोनों के बाहर होने की स्थिति में भारतीय टीम की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है. साथ ही टीम की जबरदस्त स्पीनर राधा यादव को लेकर भी बहुत सी खबरें आ रही है. मिली जानकारी से पता लगा बहै कि राधा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने के लिए फिट नहीं है. भारत के लिए यह मुकाबला खतरे से खाली नहीं रहने वाला है. देखना होगा कि इस स्थिती में टीम के चयनकर्ता क्या फैसला लेते हैं. आपको भी पता है कि टीम के लिए दो बड़े खिलाड़ीयों का बाहर होना झटके से कम नहीं है.

यदि भारत इस मैच को हार जाता है तो वर्ल्ड कप जीतने का सपना यहीं टुट जायेगा. इसलिए टीम के लिए यह मुकाबला बहुत ही अहम होने वाला है. तो चलिए आगे के लेख में देखते हैं कि भारतीय टीम की प्लेंइग इलेवन क्या रहने वाली है.

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी भारी

वूमेन्स क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ हमेशा से पलड़ा भारी ही रहा है. दोनों टीमों के पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अबतक 30 मुकाबले खेले गये हैं. जिनमें से भारत ने 7 मैचों में ही जीत हासिल की है. 22 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बाजी मारी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दिसंबर में हासिल की थी. भारत ने इस मुकाबले को सुपर ओवर के माध्यम से जीता था.

देखें भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

pooja vastrakr, india vs australia, ind vs aus semifinal, ind aus women t20 world cup semifinal, ind w vs aus w, harmanpreet kaur, richa ghosh, Renuka Singh, smriti mandhana, स्मृति मंधाना, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, India vs Australia Womens Semifinal, Womens T20 World Cup Semi final, Indian Women team Semi Final match, India Women Match, India Women Match LIVE Score, India Team Womens T20 World Cup 2023, Harmanpreet Kaur, India Women vs Australia Women Match, भारतीय महिला मैच, टी20 महिला वर्ल्ड कप मैच"