the kalamkar logo

IND vs AUS: हार्दिक पांड्या की जगह इस खिलाड़ी को बनाया जाना है टीम का कप्तान, देखें पूरी अपडेट

भारतीय टीम में एक ऐसा खूंखार खिलाड़ी है, जो Rohit Sharma के बाद टीम इंडिया का कप्तान बनने दावेदार है. मैदान पर यह खिलाड़ी अकेला अपने दम पर तूफान ले आता है. 

 | 
हार्दिक पांड्या की जगह इस खिलाड़ी को बनाया जाना है टीम का कप्तान

The kalamkar, Sports Desk कप्तान Rohit Sharma के लिए आगे कप्तानी के रास्ते बंद होते दिखाई दे रहे है. इस बार भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद सभी के मन में सवाल उठ रहे है कि Rohit Sharma भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे या फिर नहीं. 35 साल के कप्तान Rohit Sharma के लिए अब लंबे समय तक भारत की टेस्ट कप्तानी करना बेहद मुश्किल होगा.

BCCI को लगता है कि अब Rohit Sharma को कप्तानी एक बोझ लग रहा है. इसलिए हमें अभी से नया कप्तान अपनी नजरों में रखना बेहतर होगा. अब हम नए काबिल कप्तान की तैलाश में हैं, जब हमें जरूरत पड़े तो हमें इधर-उधर न देखना पड़े. 

भारतीय टीम में बहुत से ऐसे खिलाड़ी है जो बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाते हैं. लेकिन टीम में एक ऐसा खतरनाक खिलाड़ी है, जो कप्तानRohit Sharma के बाद टीम इंडिया की कमान संभाल सकते है. मैदान पर यह खिलाड़ी अपने बल्ले से गदर मचा देता है.

BCCI को पता है कि 35 साल के Rohit Sharma अब ज्यादा दिन भारत की कप्तानी नहीं कर पाएंगे. इसलिए भारतीय टीम के नए कप्तान के तौर पर एक शानदार खिलाड़ी BCCI के टारगेट पर जरूर होगा. भारतीय टीम का ये खूंखार खिलाड़ी इतना खतरनाक है कि वह विरोधियों के लिए सबसे बड़ा काल माना जाता है.

ये खिलाड़ी भारतीय टीम का होगा नया कप्तान

टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट्स के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके घातक बल्लेबाज Subhman Gill भारतीय क्रिकेट टीम के अगले नए कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार बन चुके हैं. टीम इंडिया के युवा ओपनिंग बल्लेबाज Subhman Gill को भारत का अगला कप्तान बनाएं जाने की संभावना है.

23 साल के Subhman Gill बेखौफ बल्लेबाजों में से एक हैं. कप्तानRohit Sharma का करियर अब खत्म होने की कगार पर है, इसलिए 23 साल के युवा बल्लेबाज Subhman Gill को ओपनिंग के साथ-साथ भारतीय टीम की कमान संभालने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

मैदान पर अपने बल्ले से मचाता है गदर 

सिर्फ 23 साल की उम्र में ही Subhman Gill भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं. Subhman Gill अभी तक भारत के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 40.4 की बेहतरीन औसत से 202 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक जड़ा है.

Subhman Gill का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य बहुत उज्ज्वल है, ऐसे में वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं और कप्तानी का रोल भी निभा सकते हैं. Subhman Gill के पास ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का अच्छा अनुभव है.

10 से 15 साल तक टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं क्रिकेट 

Subhman Gill की बल्लेबाजी में विराट कोहली औरRohit Sharma की बल्लेबाजी की झलक देखने को मिलती है. Subhman Gill जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उसे देखते हुए वह अगले 10 से 15 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं. 

Subhman Gill ने अभी तक 23 वनडे मैचों में 67.05 की तूफानी औसत से 1274 रन बना लिए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक, 4 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. Subhman Gill भारत के लिए अभी तक 15 टेस्ट मैचों में 890 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक भी बनाए है.