the kalamkar logo

IND vs AUS ki Playing-11 Kya Hogi: शुभमन गिल और केएल राहुल को लेकर टीम में पड़ी फूट, देखें किस खिलाड़ी का होगा पत्ता साफ

IND vs AUS ki Playing-11 Kya Hogi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने BCCI को सुझावप देते हुए तीसरे मैच की प्लइंग 11 के बारे में जानकारी दी है. साथ ही शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में शामिल करने के बारे में जानकारी दी है.

 | 
तीसरे मैच में इस खिलाड़ी का होगा पत्ता साफ

The Kalamkar, नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने BCCI को जानकारी दी है कि वह तीसरे मैच में केएल राहुल को बाहर कर शुभमन गिल को मौका दे. लेकिन फैंस को रवि शास्त्री का यह फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है. लेकिन अभी भी कुछ लोगों का यही कहना है कि केएल राहुल को मौका दिया जाना चाहिए वह कैसे भी प्रदर्शन करे चाहे.

'मेरिट के आधार पर शुभमन हैं जगह पाने के हकदार'

रवि शास्त्री ने कहा, 'शुभमन गिल चाहें रन बनाएं या ना बनाएं, फॉर्म में हो या ना हों, लेकिन जिस तरह से पिछले समय से शुभमन गिल मैदान में अपना दम दिखा रहे हैं. उस हिसाब से उन्हें टीम में लेना जरुरी है. रवि ने कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो उसे टीम से बाहर क्यों किया जा रहा है. शास्त्री का कहना है कि खेल में राजनीति को शामिल ना करें. साथ ही रवि ने यह भी कहा है कि फैंस भी लगातार शुभमन गिल को देखना चाह रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है.

सीरीज में 2-0 की बढ़ते से आगे है भारत 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दो मैच अभी तक हो चुके है, जो दोनों ही भारत ने जीते हैं. लेकिन अब तिसरे मैच को लेकर टीम के चयनकर्ताओं को परेशानी हो रही है. टीम की प्लेइंग11 को लेकर बहुत से सवाल खड़े हो रहे हैं. हर कोई राहुल को मौका देने पर हैरानी व्यक्त कर रहा है.

सलामी बल्लेबाजी राहुल पर हो रही है चर्चा 

इस बीच सबसे तेज चर्चा टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाजी राहुल को लेकर हो रही है. फैंस का कहना है कि ओपनिंग में रोहित को दुसरे छोर से साथ न मिलने के कारण टीम बड़ी पारी नहीं खेल पा रही है. इसलिए फैंस ने राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका देने की मांग की है. आपने देखा होगा कि राहुल ने पिछले कुछ मैचों में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है. लेकिन शुभमन गिल को जितनी भी बार मौका दिया है वह एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं.

केएल राहुल सीरीज के पहले भी फ्लॉप थे, लेकिन फिर भी उन्हें दो बार और मौका दिया गया है. लेकिन फिर भी राहुल ने टीम के लिए कोई अच्छी पारी नहीं खेली है. राहुल के लिए वापसी करना बहुत मुश्किल हो रहा है. राहुल पिछले कई मैचों से प्रैशर में खेल रहे हैं. इसकी को देखते हुए टीम के पूर्व कोच ने चयनकर्ताओं के राहुल की वापसी को लेकर अपील की है.