the kalamkar logo

Ind vs Aus dog viral video: चलते मैच में घूस गया कुत्ता, वीडियो देख आप भी नहीं रोक पाऐंगे अपनी हंसी

Ind vs Aus dog viral video: हाल ही में सोशल मीडिया पर Ind vs Aus dog video वायरल हो रहा है. आप देखेंगे कैसे एक कुत्ता इंसानों को लंबी दौड़ लगवाता है. 

 | 
चलते मैच में घूसा कु्त्ता...फिर हुआ ये हाल....देखें वीडियो

The Kalamkar, Sports Desk भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 

भारत की नजर सीरीज जीतने पर है। उसने मुंबई में पहला वनडे पांच विकेट से जीता था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे 10 विकेट से अपने नाम किया था। इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

IND vs AUS Live Score: कुलदीप ने कैरी को किया आउट

कुलदीप यादव ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई। उन्होंने एलेक्स कैरी को 39वें ओवर की पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। कैरी ने 46 गेंद पर 38 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 39 ओवर में सात विकेट पर 203 रन बना लिए हैं। सीन एबॉट और एश्टन एगर क्रीज पर हैं।

स्टेडियम में घूस कुत्ता 

आपकी जानकारी के  लिए बता दें कि भारत की बॉलिग के समय 42वें ओवर में स्टेडियम में कुत्ता घूस जाता है. जिसके बाद स्टेडियम की सिक्योरिटी भी पीछे पीचे भागती है. लेकिन वह उसे पकड़ने में सफल नहीं रहते हैं. 

मैच के बीच आया कुत्ता

स्टेडियम में मौजूद दर्शक व खिलाड़ी हंसने लग जाते हैं. यहीं तक ही नहीं बात में कुत्ता काफी समय तक मैदान में दौड़ लगाता है. जिसके बाद करीब 5 मिनट तक मैच को रोका जाता है.