the kalamkar logo

IND vs AUS 4th Test highlights: गिल ने शतक के साथ टीम को दिलाई मजबूती, यहां देखें मैच की कुछ जरुरी अपडेट्स

IND vs AUS 4th Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. बता दें कि भारत बहुत ही मजबूती के साथ मैच में बना हुआ है.

 | 
यहां देखें मैच की हर अपडेट

The Kalamkar, Sports Desk भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं। भारत की टीम अभी भी 191 रन पीछे है। 

दिन का खेल खत्म होने पर विराट कोहली 59 औऱ रविंद्र जडेजा 16 रन के नाबाद पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मैथ्यू कुहेनमन, टॉड मर्फी और नाथन लियोन ने एक-एक विकेट हासिल किया था। रोहित शर्मा 35 रन और चेतेश्वर पुजारा 42 रन बनाकर आउट हुए। 

भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने छह जबकि मोहम्मद शमी ने दो विकेट  

ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन पहली पारी में 480 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 180 जबकि कैमरन ग्रीन ने 114 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने छह जबकि मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए। 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन भारत ने 36/0 से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। गिल ने 128 रनों की शतकीय पारी खेली। तीसरे दिन भारत की टीम बिना किसी नुकसान के 36 रन से आगे खेलने उतरी।

रोहित ने 35 रन और पुजारा ने 42 रन की पारी खेली

रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। रोहित के पवेलियन लौटने के बाद गिल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। रोहित ने 35 रन और पुजारा ने 42 रन की पारी खेली। 

गिल ने विराट कोहली के साथ भी तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए 235 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 128 रन की पारी खेली। जो इस साल उनका पांचवां इंटरनेशनल शतक है। 

खेल जगत से जुड़ी हर खबर पाने के लिए साइट ''द कलमकार'' पर बने रहें.