the kalamkar logo

IND vs AUS 3rd Test Full Match: सिराज के बोल्ड होते ही रोने लगे रोहित शर्मा, देखें वायरल वीडियो

IND vs AUS: Siraj लास्ट विकेट के रुप में टीम के लिए खेल रहे थे. लेकिन खबर मिली है वह भी क्लीन बोल्ड हो गए हैं. 

 | 
सिराज के आउट होने पर इमोशनल हुए कप्तान रोहित शर्मा

The Kalamkar, Sports Desk भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. जैसे ही मैच के स्कोरकार्ड ही आप कयास लगा सकते हैं. टीम जीत के कितनी करीब है. हाल ही में टीम के कप्तान रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे दिखने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है. 

तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 76 रन बनाने होंगे। लेकिन फैंस का कहना है कि कंगारू टीम इस मैच को आराम से ही जीत सकती है. दुसरे दिन के मैच में भारत की टीम 163 रन पर ही ढेर हो गई थी. इस बीच लास्ट विकेट पर रोहित का रिएक्शन कैच हुआ है. जिसको देखने के बाद हर भारतीय फैंस कैप्टन को स्ट्रैस ना लेने की सलाह दे रहा है. 

ड्रेसिंग रूम बना चर्चा का विषय

दरअसल, खिलाड़ियों को डेफेंसिव मोड में खेलते हुए कप्तान ड्रेसिंग रूम में गु्स्से में आ गये हैं. उन्होंने तुरंत ईशान किशन को बुलाया और पुजारा व अक्षर पटेल को आक्रामक बैटिंग करने के लिए कहने लगे. लेकिन बाद में ये मैसेज टीम के खिलाड़ियों द्वारा ना फॉलो करने पर कप्तान गुस्सा हो गए. 

जिसके थोड़ी ही देर बाद पुजारा ने छक्का लगाकर कप्तान के मैसेज को स्वीकार किया है. लेकिन उस छक्के के बाद टीम के बेहतरीन बल्लेबाज पुजारा भी आउट हो गए थे. कप्तान का आदेश सुनने के बाद सिराज ने भी छक्का लगाने की कोशिश की तो वह भी क्लीन बोल्ड हो गए. सिराज मैच में लास्ट विकेट पर खेल रहे थे.


 

सिराज के आउट होने पर इमोशनल हुए कप्तान 

सिराज लास्ट विकेट के रूप में टीम की कमान लिए खड़े थे. लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह भी क्लीन बोल्ड हो गए. सिराज ने पारी को संभालते हुए 6 गेंद को रोका  था. लेकिन काबिलियत कम होने के कारण वह भी पस्त हो गए. बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में सिराज भी बोल्ड हो गए थे. 

सही लाइन पर पड़ी गेंद सीधी जाकर स्टपंस पर लगी. जिसके बाद कैमरामैन ने सीधा कैमरा रोहित शर्म की ओर कर दिया. वीडियो में आप देख  सकते हैं कि कैसें कप्तान सिराज के आउट होने के बाद निराश होते दिख रहे हैं. 

चेतेश्वर पुजारा ने खेली शानदार पारी

इंदौर की मुश्किल पिच पर टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा रनों की पारी का आगाज किया था. लेकिन कप्तान के तेज खेलने वाले निर्णय ने उन्हें भी आउट कर दिया. पुजारा की बात करें तो अपनी शानदार पारी में 142 गेंदों में 5 चौके-1 छक्का ठोक 59 रन ठोके। श्रेयस अय्यर 26 और कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर प्वेलियन चले गए थे. 

जिसके बाद से ही टीम की पारी टुटने लग गई थी. देखते ही देखते टीम के सारे टॉप बल्लेबाज छोटी छोटी पारियां खेलने के बाद आउट हो गए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लायन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट लिये. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत ने 76 रनों का छोटा सा लक्ष्य दिया है. अब देखना होगा कि कैसे ऑस्ट्रेलिया की टीम इस लक्ष्य को पूरा करती है.