Ind vs Aus 3rd Test : BCCI ने लिया बड़ा फैसला, अब धर्मशाला में नहीं इंदौर में होगा तीसरा टेस्ट मैच, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह
Ind vs Aus 3rd Test : भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच चल रही तीन मैचों की सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला में होने जा रहा था, लेकिन बीसीसीआई ने हाल ही में एक जानकारी शेयर करते हुआ इस मैच के स्थान को बदल दिया है.

The Kalamkar, Sports Desk भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 मैचों की सीरीज खेला जा रहा है. 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में होने वाले टेस्ट के वेन्यू में तगड़ी उठापटक कर दी गयी है. यदि आपको भी नहीं पता है कि तीसरा मैच कहां हो रहा है तो हमारी जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट धर्मशाला में नहीं होगा बल्कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाने वाला है. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर तीसरे टेस्ट मैच के वेन्यू शिफ्ट होने की एक जानकारी शेयर की है.
बोर्ड ने मैच को इसलिए कहीं और कराया है क्योंकि वहां पर बहुत ज्यादा ठंड पड़ रही है. जिसके कारण खिलाड़ीयों की सेहत पर काफी असर पड़ सकता है. साथ ही स्टेडियम की घास भी ठंड के कारण नष्ट हो गयी है. उसे ठीक होने में अभी काफी टाइम लगेगा. ऐसे में धर्मशाला की मेजबानी खत्म कर दी गयी है. वैसे ये फैसला दोनों की टीमों के खिलाड़ियों केलिए फायदेमंद साबित होने वाला है.
बीसीसीआई टीम की रिपोर्ट धर्मशाला के पक्ष में नहीं रही
बीसीसीआई की टीम ने 11 फरवरी को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का जायजा लिया था. रविवार को सौंपी गयी रिपोर्ट धर्मशाला लिए मान्य नहीं की गयी है. जिसके बाद बीसीसीआई ने तुरंत फैसला लिया है कि धर्मशाला में मैच नहीं करवाया जा रहा है. अब इस मैच को कहीं और करवाया जायेगा.धर्मशाला से मैच हटाये जाने से हजारों प्रशंसकों को निराशा मिली, क्योंकि काफी समय से फैंस मैच की इंतजार कर रहे थे.
हालांकि टेस्ट मैच आवंटित होने के बाद आयोजन स्थल पर नजर नहीं रखने को लेकर बीसीसीआई पर लोगों ने काफी सवाल भी किये थे. क्योकि यह धर्मशाला में खेला जाने वाला दुसरा टेस्ट होता. इससे पहले धर्मशाला ने जो एक टेस्ट की मेजबानी की थी, यह 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला गया था.
टीम इंडिया ने इंदौर में दो टेस्ट मैच खेले और दोनों में जीत हासिल की
दरअसल इंदौर में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. यहां की पिच भी स्पिनर्स को सपोर्ट करती है. इंदौर में भारतीय टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और ऑफ स्पिनर आर अश्विन का रिकॉर्ड कमाल है. इंदौर में टीम इंडिया ने अब तक दो ही टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत हासिल हुई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहली बार इस मैदान पर 8 अक्टूबर, 2016 को टेस्ट खेला गया था. मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ था और टीम इंडिया 321 रनों से इस मैच को जीतकर गई थी. इसके बाद 2019 में टीम इंडिया इस मैदान पर बांग्लादेश के साथ मैच खेली थी. नतीजा फिर टीम इंडिया के खेमे में आया. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों की लीड बनाई थी.
सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे
बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही 4 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. ऐसे में दुसरा मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत अहम होने वाला है. सबसे ज्यादा इस मैच को जीतने की जरुरत ऑस्ट्रेलिया को है. क्योंकि यह मैच अगर ऑस्ट्रेलिया हार जाता है तो सीरीज को जीतने की मुश्किलें बहुत बढ़ जायेगी.
नागपुर टेस्ट में हुआ ये हाल
भारत ने नागपुर में खेले गये पहले टेस्ट मैच में कंगारुओं को पारी और 132 रने से मात दी थी. दूसरा टेस्ट दिल्ली में 17 से 21 फरवरी को खेला जाना है. वहीं तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च तक इंदौर में और चौथा टेस्ट 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के स्टेडियम में होने वाला है. अब देखना होगा कि तीसरे टेस्ट का फायदा कौन सी टीम उठा पाती है.