the kalamkar logo

Ind Vs Aus 1st Test Highlight: 91 का स्कोर और 2 घंटे में ही कर दी ऑस्ट्रेलिया की छुट्टी, देखें पहले मैच का हाइलाइट

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट में पारी और 132 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने इस मैच में 3 दिन में ही जीत हासिल की. टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 और नंबर-2 की टीमों के बीच हुई लड़ाई पर हर किसी की नज़र थी, लेकिन यहां कंगारू टीम कमज़ोर नज़र आई.

 | 
Ind Vs Aus 1st Test Highlights

The Kalamkar, Sports Desk बहुचर्चित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच सिर्फ 3 दिन में ही खत्म हो गया है. नागपुर में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की है. स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के कमाल के दमपर टीम इंडिया ने यह जीत हासिल की. टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 घंटे में अपनी पूरी टीम को गंवा दिया. चार टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज़ में भारत अब 1-0 से आगे हो गया है. 

2 घंटे में सिमट गई ऑस्ट्रेलिया की पारी

नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन जब लंच से ठीक पहले टीम इंडिया की पारी 400 के स्कोर पर ऑलआउट हुई और उसे 223 की लीड मिली. तब किसी को नहीं लगा था कि कंगारू टीम इतनी जल्दी घुटने टेक देगी. 

टीम इंडिया ने सिर्फ 91 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया. कमाल की बात ये है कि सिर्फ 2 घंटे के भीतर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑलआउट हो गई. 12 बजे ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हुई थी और 2 बजे के करीब मैच ही खत्म हो गया. 

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 30 ओवर ही खेल पाई. भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उसका यह दूसरा लो-स्कोर है, जबकि भारत में सबसे कम स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद नहीं होगी कि अश्विन-जडेजा की फिरकी के आगे उसका इतना बुरा हाल होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 दिन में 2 बार ऑलआउट हुई.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के विकेट

1/7, उस्मान ख्वाजा, 1.5 ओवर
2/26, मार्नस लैबुशेन, 10.5 ओवर
3/34, डेविड वॉर्नर, 13.5 ओवर
4/42, मैट रैनशॉ, 15.2 ओवर
5/52, पीटर हैंड्सकॉम्ब, 17.2 ओवर
6/64, एलेक्स कैरी, 19.2 ओवर
7/67, पैट कमिंस, 22.4 ओवर
8/75, टॉड मर्फी, 26.3 ओवर
9/88, नाथन लायन, 30.6 ओवर
10/91, स्कॉट बोलैंड, 32.3 ओवर

रविचंद्रन अश्विन और जडेजा का कमाल

सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम और मीडिया इस बात पर हल्ला कर रहा था कि यहां पिच सिर्फ स्पिन को मदद करने के लिए बनाई गई है. ऑस्ट्रेलिया का ये डर सही साबित हुआ और भारत की बेस्ट स्पिन जोड़ी अश्विन-जडेजा ने कमाल किया और दोनों ही पारियों में कंगारूओं को खासा परेशान किया. पहली पारी में जडेजा ने 5 विकेट लिए तो दूसरी पारी में अश्विन ने ऐसा किया. 

नागपुर टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन-

•    पहली पारी- 15.5 ओवर, 42 रन, 3 विकेट
•    दूसरी पारी- 12 ओवर, 37 रन, 5 विकेट

नागपुर टेस्ट में रवींद्र जडेजा-

•    पहली पारी- 22 ओवर, 47 रन, 5 विकेट
•    दूसरी पारी- 12 ओवर, 34 रन, 2 विकेट 

नागपुर टेस्ट स्कोरबोर्ड: भारत पारी और 132 रनों से जीता
ऑस्ट्रेलिया- पहली पारी 177/10, दूसरी पारी 91/10
भारत- पहली पारी 400/10

नागपुर टेस्ट में भारत के सितारे

रोहित शर्मा- 120 रन
अक्षर पटेल- 84 रन, 1 विकेट
रवींद्र जडेजा- 70 रन, 7 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 8 विकेट, 23 रन

भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 

पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद