Eoin Morgan: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, अब मैदान में नहीं दिखने वाला है ये स्टार प्लेयर
Eoin Morgan retirement : इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है, कि टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने क्रिकेट से संन्यास लिया है.

The Kalamkar, Sports Desk क्या आपको पता है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। नहीं ना, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में क्रिकेट के बादशाह कहे जाने वाले इयोम मॉर्गन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
उन्होंने 13 फरवरी को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की थी। दरअसल, मॉर्गन 28 जून 2022 को इंटरनेशनल क्रिकेट को टाटा कह चुके थे। ऐसे में उन्होंने आज तीनों फॉर्मेट से संन्यास का भी ऐलान कर दिया है. वैसे तो इंग्लैंज क्रिकेट बोर्ड के लिए ये हैरानी वाली बात है.
इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने साल 2019 में इंग्लैंड में ही खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम को जीत दिलाई थी. टीम के खिलाड़ी इयोन को बहुत मिस करने वाले हैं, क्योंकि इयोन के जैसे मैच स्टैट्रजी किसी अन्य खिलाड़ी के पास नहीं हैं.
इयोन ने टीम को जिताये हैं कई खिताब
आपको पता होगा की इयोन ने टीम को कई खिताब जीतवाए हैं, वह इंग्लैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले कप्तान भी बने। लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चलने के कारण उन्होंने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लिया था. जिसके बाद से ही उन्होंने क्रिकेट को खुद से दूर करना शुरु कर दिया था.
देखें इयोंन मॉर्गन के रिकॉर्ड
अब बात करें रिकॉर्ड की तो इयोन मोर्गन ने कुल 115 टी-20 मैच खेलते हुए 2458 रन बनाए है। वहीं, 248 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 7701 रन की विशाल स्कोर बनाया है। इसके अलावा 16 टेस्ट मैच में उन्होंने 700 रनों का आंकड़ा छुया है।
मॉर्गन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 14 मार्च, 2010 को कोलकाता नाइट राइडर्स से हुई थी. जिसमें इयोन ने बहुत बेहतरिन पारियों का प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 15 अक्टूबर, 2021 को चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध खेला था.