the kalamkar logo

ENG vs NZ Scorecard: इग्लैंड के खिलाड़ीयों ने टेस्ट को बनाया T-20...325 रन बनाकर पारी को किया घोषित

ENG vs NZ Scorecard:  न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे इंग्लैंड ने आज एक बार फिर वर्ल्ड क्रिकेट के सामने हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड बनाया है. जिसने हर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है.

 | 
इग्लैंड के खिलाड़ीयों ने टेस्ट को बनाया T-20

The Kalamkar, Sports Desk जब से ब्रैंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स इंग्लैंड के कोच और कप्तान बने हैं, टीम के इरादे और रुतबा बिल्कुल बदल गया है. क्योंकि टीम जिस तरह की तैयारी से उतरती है उससे यही लगता है कि यह किसी के हाथ नहीं आने वाली है. 

जैसा की आपको पता है इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चल रहा है. जिसमें इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त हो चुकी है. इसे समाप्त किया गया है क्योंकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड की टीम को पूरी तरह से पस्त कर गदिया है. 

आप देख सकते हैं कि इंग्लैंड की टीम अलग लेवल का क्रिकेट खेल रही है। पिछले कई मैचों की बात करें तो इंग्लैंड ने 10 मैचों में से नो मैच जीते हैं. इंग्लिश क्रिकेट के इस नए अंदाज को बाजबॉल नाम दिया है। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इग्लैंड के खिलाड़ीयों ने ऐसा प्रदर्शन किया है कि किसी को समझ ही नहीं आ रहा है कि ये टी20 है या टेस्ट. क्योंकि सभी बैट्समैन ने आते ही अक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की है.

ENG VS NZ

टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बे-ओवल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ये फैसला टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ. विरोधी टीम ने न्यूजीलैंड के बॉलरों को करारी चोट दी है. जैसे ही कोई बल्लेबाज आउट हो रहा था तो दुसरा भी उसी अंदाज में खेल रहा था. 

इसी के चलते टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाकर पहले दिन ही अपनी पारी घोषित कर दी। लेकिन इस स्कोर को इतना खास इसलिए ही कहा जा रहा है क्योंकि, टीम ने ये स्कोर केवल 58.2 ओवर में 5.57 रन प्रति ओवर की शानदार रन रेट से बनाया है. 

जिसके बाद मैच में नई गेंद का भी इस्तेमाल किया गया था. लेकिन फिर भी न्यूजीलैंड के गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकन में नाकाम रहे. न्यूजीलैंड अब इंग्लैंड से 87 रन पीछे है और टीम के पास केवल दो ही विकेट बचे हैं. 

पहले दिन पारी घोषित करने वाली टीम

तारीख टीम vs, रन, विकेट

1974, पाकिस्तान, इंग्लैंड 130/9
2013, ऑस्ट्रेलिया, भारत, 237/9
2016, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, 259/9

इग्लैंड के ओपनर ने खेली आतिशी पारी 

इंग्लैंड के लिए ओपनर बेन डकैट ने 68 गेंद में 84 रन बनाए। तीसरे नंबर पर आए ओली पोप ने भी 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली है. न्यूजीलैंड की बॉलिंग की बात करें तो नील वैगनर ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वहीं टीम साउदी और डेब्यूटेंट स्कॉट कुगलगैन ने दो-दो विकेट झटके हैं.