the kalamkar logo

DC vs PBKS Highlights 2023: पंजाब के शेरों ने दिल्ली की टीम की चटाई धूल, देखें कैसा रहा मैच का हाल

DC vs PBKS Highlights, Indian Premier League 2023 : आईपीएल के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को बूरी तरह से हार दी है। इस मैच में पंजाब की टीम को 31 रन से जीत मिली है। अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया ये मैच बहुत ही दमदार रहा था. जी हीं मैच बूरी तरह से फसने केबाद पंजाब की झोली में आया। 

 | 
पंजाब ने दिल्ली को दी करारी हार

The Kalamkar, Viral Desk दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ करारी हार पाने के बाद प्लेऑफ से लगभग बाहर ही हो गई है। वहीं पंजाब की टीम ने 31 रन की जीत पाकर प्वाइंट्स टेबल में अपना स्थान भी  ऊंचा किया है और नेट रनरेट में भी इजाफा किया है। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। अभी तक दिल्ली ही एक ऐसी टीम है जो प्लेऑफ से बाहर हुई है। अन्य टीमों के मैच अभी बाकी है। 

दिल्ली की टीम के 12 मैचों में आठ अंक हैं। वह अगर अपने बाकी बचे दोनों मैचों को जीत भी लेता है तो उसके 12 अंक पर ही रहने वाला है। लेकिन सिनारियो से पता लगा है कि बैंग्लोर और दिल्ली का मैच में वापसी करना नामुमकिन है। पंजाब ने इस जीत के साथ ही अंक तालिका में अपनी रैंक में इजाफा किया है। जी हां अब 12 अंक के साथ टीम छटे स्थान पर आ गई है। फैंस को ऐसा लग रहा है कि पंजाब इस बार प्लेऑफ के लिए वापसी कर सकती है। 

ऐसा रहा मैच का हाल - DC vs PBKS Highlights 2023

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, जो टीम के लिए सही साबित हुआ। जी हां, पजांब की टीम 20 ओवर में केवल 167 रन ही बना पाई थी। लेकिन जवाब में उतरी दिल्ली की टीम ज्यादा कुछ कर नहीं पाई थी। 

दिल्ली के बल्लेबाजों ने इस मैच बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। खराब बल्लेबाजी के चलते टीम को हार सामना करना पड़ा था। दिल्ली के लिए सिर्फ डेविड वॉर्नर ही कुछ समय के लिए क्रिज पर बने थे। जी हां दिल्ली की ओर से उन्होंने 27 गेंद पर 200 की स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए। 

वॉर्नर ने इस पारी में 10 चौके लगाए। उनके बल्ले से एक छक्का भी निकला, लेकिन अंत में वह अपनी टीम के जीत नहीं दिला पाए थे। वैसे देखें तो लो स्कोरिंग मैच में भी दिल्ली की टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। यही टीम के लिए इस सीजन की सबसे बड़ी हार बनी है. 

दिल्ली के पांच बल्लेबाज नहीं बना सके 10 रन 

दिल्ली की टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 65 रन का पारी खेली थी। लेकिन उसके बाद अगले 50 रन पर ही दिल्ली के 5 बल्लेबाज पवेलिया जा चुके थे। कोई भी बल्लेबाज पंजाब की गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पा रहा था। आप भी सोच सकते है कि कोई भी बल्लेबाज 10 से ज्यादा रन नहीं बना सका था। 

यहां से टीम हार की ओर चलने लग गई। पंजाब के स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते दिल्ली के बल्लेबाजों को पिच पर ही पस्त कर दिया था। दिल्ली की ओर से फिलिप साल्ट 21, अमन हकीम खान और प्रवीण दुबे ने 16-16 रन बनाए। कुलदीप यादव ने इस मैच में बिना आउट हुए 10 रन की पारी खेली थी। लेकिन वह टीम के कुछ काम न हीं आ सकी। क्योंकि टीम मैच से पहले ही पीछे रह गई थी। 

इन पांच बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया था। रिलो रूसो पांच, मिचेल मार्श तीन और अक्षर पटेल केवल एक ही रन बना सके थे। अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि दिल्ली की बल्लेबाजी पंजाब के खिलाफ कितनी शर्मनाक रही थी। मनीष पांडे इस मैच में शून्य पर ही आउट हो गए।

पंजाब के गेंदबाजों ने किया कमाल

हर बार की तरह इस मैच में भी पंजाब की गेंदबाजी का कमाल ही देखने को मिला है। जी हां, शुरुआती छह ओवरों में तो पंजाब के गेंदबाज नहीं चले, लेकिन एक बार जब पावरप्ले समाप्त हुआ और स्पिनर्स आने के बाद दिल्ली की टीम को बिल्कुल ही पस्त कर दिया था। 

हरप्रीत बराड़ और राहुल चाहर ने भी इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। हरप्रीत बराड़ ने चार और राहुल चाहर ने दो विकेट हासिल किये थे। आखिर के ओवर में तेज गेंदबाजों को विकेट मिलने शुरु हुए थे। कुल मिलाकर पंजाब की टीम के लिए  यह मैच बहुत ही शानदार रहा।