the kalamkar logo

Cristiano ronaldo goal VIDEO: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के तुफानी गोल का वीडियो हुआ वायरल

रोनाल्डो का नाम विश्व के सबसे अच्छे फुटबॉलर की लिस्ट में शामिल किया जाता है. लेकिन हाल ही में रोनाल्डो के इस गोल ने सभी खिलाड़ीयों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. फ्री-किक के दौरान खिलाड़ी ने ये गोल दागा है. सोशल मीडिया पर खेल के प्रेमी इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. 

 | 
आग से भी ज्यादा तेज रोनाल्डो का गोल

The Kalamkar, Sports Desk फुटबॉल की दुनिया में मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को लेकर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी के बीच में हमेंशा मुकाबला अलग ही रुप में देखने को मिलता है. हालांकि, मेसी ने पिछले साल फीफा विश्व कप जीतकर कुछ हद तक सर्वश्रेष्ठ के टैग पर अपना नाम दर्ज किया है. लेकिन फिर भी मैसी को रोनाल्डो टक्कर दे रहे हैं. 

रोनाल्डो ने दागा बेहतरीन गोल Cristiano ronaldo goal VIDEO

हालांकि, अब शनिवार को रोनाल्डो ने एक बेहतरीन गोल दाग इस मामले को और ज्यादा उपर के लेवल पर ला दिया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तुफानी गोल का वीडियो वायरल हो रहा है. रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग मैच में अल नस्र के लिए खेलते हुए फ्री-किक के वक्त यह गोल दागा है. जिसके बाद से ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तारिफ की जा रही है.


 

Top 5 players of the world who became victims of golden duck: इन खिलाड़ियों का हुआ सबसे बूरा डेब्यू

रोनाल्डो ने इसी फ्री किक पर गोल किया Cristiano ronaldo goal VIDEO

दरअसल, शनिवार को सऊदी प्रो लगी में शनिवार को अल नस्र ने आभा क्लब को 2-1 से मात दी है. अल नस्र की जीत का सारा श्रेर्य रोनाल्डो को दिया जाता है. पहले हाफ में अब्दुलफतह अहमद के गोल की बदौलत आभा क्लब ने अल नस्र पर 1-0 से आगे चल रही थी. लेकिन बाद में 70 मिनट कर एक भी गोल नहीं हो पाया था. 78वें मिनट में अल नस्र को 35 यार्ड से फ्री-किक का विकल्प मिला था. इसे लेने के लिए रोनाल्डो पहुंचे और उन्होंने विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल दागा था.

रोनाल्डो गोल करने के बाद Cristiano ronaldo goal VIDEO

इस गोल से अल नस्र ने 1-1 से दोनों ही टीमों बराबरी पर पहुंच गई थी. इसके बाद 86वें मिनट में पेनल्टी पर टैलिस्का ने गोल दाग अल नस्र को 2-1 से विजयी बना दिया था. सोशल मीडिया पर रोनाल्डो के इस गोल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में आप देख सकते हैं कि मैसी को भी इस खिलाड़ी ने पछाड़ने का काम किया है. 

Top 5 players of the world who became victims of golden duck: इन खिलाड़ियों का हुआ सबसे बूरा डेब्यू

पुर्तगाल टीम में शामिल हुए रोनाल्डो Cristiano ronaldo goal VIDEO

पिछले हफ्ते रोनाल्डो को लिकटेंस्टीन और लक्जमबर्ग के खिलाफ यूरो 2024 क्वालिफाइंग मैचों के लिए नए कोच रॉबर्टो मार्टिनेज द्वारा घोषित की पहली टीम में शामिल किया गया था. 26 मार्च को लक्जमबर्ग के दौरे से पहले पुर्तगाल 23 मार्च को लिकटेंस्टीन के साथ मुकाबला करने वाला है. 

मार्टिनेज ने जानकारी देते हुए कहा कि उनकी पहली टीम महत्वपूर्ण है क्योंकि यह यूरो 2024 के लिए स्टार्टिंग पॉइंट है। रोनाल्डो, जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर अगस्त 2003 में कजाकिस्तान के खिलाफ एक दोस्ताना मैच से शुरू हुआ था, अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक कुल 118 गोल दाग चुके हैं. इस रिकोर्ड  से आप अंदाजा लगा सकता है कि यह कितने बड़े खिलाड़ी हैं. कल के मैच में तुफानी गोल दागने के बाद अब वह गोल की संख्या में भी इजाफा कर चुके हैं. खेल जगत से जुड़ी हर जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें.