the kalamkar logo

Chetan Sharma: रोहित फोन पर आधे घंटे बात करता है, चेतन शर्मा बोले- रोहित तो मेरे बच्चे की तरह हैं

Chetan Sharma sting operation: मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन में कुछ हैरान कर देने वाली बातें कही है. जिसे सुनने के बाद कोई भी फैंस अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहा है.

 | 
अब चेतन शर्मा का क्या होगा

The Kalamkar, Sports Desk बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन में बूरी तरह से फंस गये हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.वीडियो सामने आने के बाद से भारतीय क्रिकेट में गर्मा गर्मी का माहोल बन गया है. इस स्टिंग ऑपरेशन के दौरन टीम के चयनकर्ता चेतन चयन मसलों से जुड़े मामलों, विराट-सौरव विवाद, विराट-रोहित के बीच मतभेद और खिलाड़ियों के फेक इंजेक्शंस पर सनसनीखेज के मामले दर्ज कर रहे हैं. 

लेकिन बाद में चेतन को इस बात का बहुत दुख हुखा. क्योंकि चेतन शर्मा को बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि वो जो बोल रहे हैं, सबकुछ हिडन कैमरा में रिकॉर्ड हो रहा है और बाद में ये तमाशा पूरी दुनिया देखने वाली है. 

रोहित मेरे बच्चे की तरह हैं

इस स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा कहते देखे जा सकते हैं कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा उनके साथ काफी समय तक बात करते रहते हैं. साथ ही चेतन ने कहा कि रोहित तो मेरे बेटे की तरह हैं.

सिलेक्टर्स का रोल बहुत बड़ा होता है। खिलाड़ी सिलेक्टर्स हमेसा टच में रहते हैं. जैसे कि आज ही टीम के कप्तान रोहित ने मेरे साथ आधे घंटे तक बात किया है. डिपेंड इस बात पर करता है कि कौन सा सिलकेटर कहां बैठा हुआ है. लेकिन मैं उस टाइप का व्यक्ति नहीं हूं. मेरा पेट भी काफी स्ट्रॉग है, मेरे साथ अगर कोई भी साथ या खुद रोहित बात करते हैं तो वह कमरे से बाहर नहीं जाती है. 

सोफे पर लेटता है हार्दिक

टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या के बारे में चेतन शर्मा कहते हैं कि वह घर मिलने आता है. हमारे दोनों में बहुत बातें होती है. साथ ही चेतन ने बताया की आने वाले समय में हार्दिक भारतीय टीम के फ्यूचर होने वाले हैं. क्योंकि वह बहुत अच्छा और हम्बल आदमी है. साथ ही एक अच्छा क्रिकेटर भी है.

कुछ मौजूदा क्रिकेटर्स, मुझसे मिलने आते हैं। जैसे कुछ ही समय पहले मेरे घर हार्दिक आया हुआ था. जिसके कुछ समय पहले दिपक हुड्डा और उमेश यादव भी आये हुए थे. हर खिलाड़ी को चैयरमेन से बात करनी होती है, तो वह सबसे पहले मेरे पास ही आते हैं. 

कुछ दिन पहले ही हार्दिक दिल्ली आने के बाद मुझसे बात किया और बोले सर कहां हो, मैंने कहा घर पर हूं तो रात को ही आ गया क्योंकि जो बात मेरे घर में हो सकती है वो कहीं बाहर नहीं हो सकती है. 

अब चेतन शर्मा का क्या होगा?

अब इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा का क्या होगा इस बात का किसी को कुछ नहीं पता है. क्योंकि जिस तरह से वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहआ है उससे पता लगता है कि क्रिकेट फैंस इस बात से बहुत नाराज है. एक मीडिया एजेंसी से बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने बातचीत में बताया कि, 'सचिव जय शाह ही चेतन के भविष्य को लेकर कोई फैसला करने वाले हैं. प्रश्न यह उठता है कि क्या टी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या या वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा यह जानते हुए कि चेतन आंतरिक चर्चाओं का खुलासा कर सकते हैं, तो उनके साथ बैठकर ये क्यों मीटिंग करते हैं. हर क्रिकेट फैंस इसी सावल पर अटका हुआ है.