Ajinkya Rahane World Cup Team: रहाणे को इमरजेंसी कॉल, मतलब खेलना तय: वर्ल्ड कप में भारत की ऐसी होने वाली है प्लेइंग-11
Ajinkya Rahane: चेन्नई की ओर से अच्छा प्रदर्शन कर रहे रहाणे का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। देखा जाने वाला है कि क्या भारतीय प्लेइंग11 में रहाणे का नाम शामिल किया जाता है या नहीं।

The Kalamkar, Sports Desk भारत ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम को फाइनल कर दिया है। खिलाड़ियों की इस सूची में एक से एक धुरंधर शामिल किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लिस्ट में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि, मैनेजमेंट को अंतिम-11 चुनने के लिए काफी माथापच्ची हो सकता है. यह मैच 7 जून को खेला जाना है.
वहां की परिस्थतियों को देखने के बाद ही टीम को तैयार किया गया है।ऑस्ट्रेलिया की अंतिम-11 लगभग सेट है, जो इंग्लैंड के पिच और मौसम के हिसाब से सिल्केट हुई है. लेकिन खबर मिली है कि इस प्लेइंग-11 को रिसेट किया जा सकता है. भारत की Team for Test Championship Final: रोहित, गिल, पुजारा, कोहली, रहाणे, राहुल, भरत, अश्विन, जडेजा, अक्षर, शार्दुल, शमी, सिराज, उमेश, उनडकट इस प्रकार से होने वाली है. इसमें एक दो गेंदबाज की भी फेरबदल किया जा सकता है।
ये खिलाड़ी करेंगे टीम की ओपनिंग
टॉप ऑर्डर का तो पहले से ही काम हो गया है. मिली जानकारी के मतिबाक रोहित के साथ शुभमन ओपन करेंगे। फिर पुजारा, कोहली, रहाणे के आने की उम्मीद होगी. लेकिन एक बात तो तय है कि कोहली अपना तिसरा नबंर किसी को देने वाले नहीं है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ड्रॉप हो चुके रहाणे को दोबारा टीम में शामिल किया जा चुका है. इस बात से पता लगता है कि यह इमरजेंसी कॉल है और अंतिम-11 का भी इसमे खेलना लगभग तय ही है।
ऐसे में एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह बचेगी, जहां केएल राहुल और केएस भरत के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है. वहीं खबरों से तो यही पता लगा है कि इस मैच में तो राहुल की टीम के विकेटकीपर के रुप में शामिल होने वाले हैं। स्किल के हिसाब से तो राहुल भरत से अच्छे कहे जाते हैं। अंतिम फैसला मैनेजमेंट के उपर ही होने वाला है. वही तय करने वाले हैं कि खिलाड़ी की प्रतिभा की परिक्षा ली जानी है।
अक्षर-उनादकट हो सकते हैं बाहर
टीम में तीन वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर हैं, लेकिन तीनों स्पिनर का नाम भी इस सूची में शामिल किया गया है. इंग्लिश कंडीशन के हिसाब से देखें तो तीन के साथ खेलना किसी खतरे से खाली नहीं है। भले ही अक्षर की बैटिंग का कोई जवाब नहीं है. लेकिन गेंदबाजी के छोर से देखें तो जडेजा का नाम इनसे उपर लिया जाता है. साथ ही खबर मिली है कि आर अश्विन को भी इस मैच में मौका दिया जा सकता है।
तेज गेंदबाजों में शमी व सिराज का नाम तो लगभग तय ही किया जा चुका है. लेकिन अब तीसरे गेंदबाज के रूप में उमेश यादव, उनडकट और शार्दुल के बीच टक्कर रहने वाली है. बैटिंग डेप्थ की जरूरत को देखते हुए शार्दुल का नाम इनमें सबसे उपर आता है. क्योकिं इस खिलाड़ी में बैटिंग स्किल भी देखने को मिलने वाली है.
अग्रेजों को यहां मिली थी पहली जीत, क्या वो हो पायेगी कायम
डब्ल्यूटीसी का फाइनल ओवल के मैदान पर ही खेला जाना है. यह मैदान पुराने समय से ही भारत के लिए ऐतिहासिक रहा है। भारत को इंग्लैंड की जमीन पर पहली जीत 1971 में ओवल में ही प्राप्त हुई थी। आमतौर पर यहां बल्लेबाजी करना ज्यादा मुश्किल नहीं रहता है. 2007 में स्पिनर अनिल कुंबले यहां शतक लगा चुके हैं. वैसे इस मैदान में जीत की बात करें तो भारत की ही पलड़ा भारी रहा है। टीम को आखिरी जीत 2021 में मिली थी।
एक्सपर्ट प्लेइंग-XI: रोहित, शुभमन, पुजारा, कोहली, रहाणे, केएल राहुल, आर. अश्विन, जडेजा, शार्दुल, शमी, सिराज।