मैच के बाद मार्करम ने बताया हैदराबाद के बाहर होने का कारण, वजह जान आपके भी उड़ जायेंगे होश
SRH के कप्तान एडेन मार्करम ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी टीम की कुछ खामियों को बारे में बताया है. जिनसे ये पता लग रहा है कि आखिर इस बार के सीजन में हैदराबाद की टीम बाहर क्यों हुई है.

The Kalamkar, Sports Desk आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली सनराइजर्स हैदराबाद अपने दूख लोगों के आगे गा रही है। जी हां, हाल ही में हुए इंटरव्यू में टीम के कप्तान ने हैदाराबाद की टीम के बाहर होने के कारण के बारे में बताया है।
दिल्ली कैपिटल्स के बाद हैदराबाद की टीम के लिए प्लेऑफ में जाने से पहले ही रोक दिया है। इस तरह से टीम को इस सीजन से बाहर कर दिया है। हैदराबाद की टीम को इस सीजन में गुजरात की टीम से आठ बार हार मिल चुकी है।
अब लास्ट के मैच में भी एसआरएच को 34 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसी हार और टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने पर कप्तान एडेन मार्करम ने दुखी होकर एक ब्यान जारी किया है। जिसमें उनके दिल का दुख साफ दिखाई दे रहा है। कप्तान ने बताया है कि हार के पीछे का कारण क्या रहा?
एसआरएच के कप्तान एडेन मार्करम ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बताया, "हम आधे रास्ते तक खेल में थे, लेकिन जब आप पावरप्ले में चार विकेट पहले ही खो देते हैं तो मैच में बना रहना मुश्किल हो जाता है।
(जीटी की गेंदबाजी पर) ईमानदारी से कहूं तो आज का दिन हमारे लिए बना ही नहीं था. हमारे पास इतने अच्छे बॉलर होने के बाद भी पिट रहे थे। ऐसा इस सीजन में बहुत बार हुआ है कि हमारे बोलर्स को सामने वाली टीम ने बहुत धोया है. शुभमन की पारी अविश्वसनीय थी और उनका शतक लगाने का अंदाज भी कुछ अलग ही था. हम वहीं फंस गए और इसका श्रेय भुवनेश्वर को जाता है कि उन्होंने हमें दिखाया कि इनको कैसे मैनेज किया जा सकता है।
ये थी मैच हारने की वजह
उन्होंने आगे बताया, "(क्लासेन पर) वह एक महान खिलाड़ी हैं और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं, दुनिया उनकी क्लास और ताकत देखने के लिए बेताब रहती है। हमारे सभी साथियों ने मैच जीतने की कोशिश की थी। लेकिन हमारा हर प्रयास नाकाम रहा था।
जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया है उसके बाद उनके लिए हार की स्थिति रहना बहुत मश्किल था। (टीम के बाकी दो मैचों में) हमारे लिए खेलना बहुत गर्व की बात है। अगर हमें अनुमति मिली तो हम कुछ नए खिलाड़ियों को मौके देने का प्रयास करेंगे। टूर्नामेंट को अच्छी भावना के साथ खत्म करना अच्छा होगा, लेकिन दुर्भाग्य से हम इस साल टूर्नामेंट हमारे लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है।