Agriculture

Indore Mandi Bhav 10 September 2023: गेंहू की तेजी पर लगी रोक; मंडियों में व्यापारियाों की हड़ताल जारी

Indore Mandi Bhav 10 September 2023: नमस्कार प्रिय किसान भाइयों। गेंहू के दाम में आ रही तेजी पर जल्द ही रोक लगने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि मंडियों में व्यापारियों की हड़ताल जारी है। व्यापारियों ने जानकारी देते हुए कहा है कि सरकार को चाहिए कि प्रत्येक सप्ताह खुले बाजार में बेचे जाने वाले गेहूं का बिक्री कोटा और बढ़ाया जाए, जिससे महंगाई रुक सके।

Indore Mandi Bhav 10 September 2023: व्यापारी अपनी मांग को लेकर काफी समय से हड़ताल पर बैठे हुए हैं। ऐसे में छटे दिन भी इंदौर की मंडी पर ताला लगा हुआ है। वहीं, सरकार द्वारा खुले बाजार में गेहूं की बिक्री टेंडर द्वारा साप्ताहिक किया जा रहा है।

रोलर मिलों एवं आटा चक्कियों को क्षमता के अनुरूप गेहूं न मिलने की वजह से मंहगाई घटने का नाम ही नहीं ले रही है। व्यापारियों का कहना है कि सरकार को चाहिए कि प्रत्येक सप्ताह खुले बाजार में बेचे जाने वाले गेहूं का बिक्री कोटा और बढ़ाया जाए, जिससे मंहगाई में कुछ हद तक लगाम लगाई जा सकती है।

देखा गया है कि गेहूं का उत्पादन घटता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से किसानों एवं कच्ची मंडियों के साथ ही प्राइवेट गोदामों में स्टॉक खपत के अनुरूप नहीं है।

दूसरी ओर सीजन के शुरुआत में स्टाकिस्टों द्वारा गेहूं को ऊंचे दाम में खरीदा गया है। जिससे केंद्रीय पूल में भी गेहूं लक्ष्य के अनुरूप खरीद नहीं हो पा रही थी। ता दें कि सरकार द्वारा समय-समय पर बिक्री नीति में परिवर्तन करके गेहूं के रेट को कम करने का प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक इन प्रयास का कुछ भी फायदा नहीं देखने को मिला है, क्योंकि दाम वहीं के वहीं ही है।

दालों के दाम 10 September 2023

चना दाल 8400-8500
मीडियम 8600-8700
बेस्ट 8800-8900
मसूर दाल 7750-7850
बेस्ट 7950-8050
मूंग दाल 10900-11000
बेस्ट 11100-11200
मूंग मोगर 11600-11700

बेस्ट 11800-11900
तुवर दाल 14100-14200
मीडियम 15000-15100
बेस्ट 15400-15500
ए. बेस्ट 16400-16600
व्हाइटरोज तुवर दाल 16900

उड़द दाल 10600-10700
बेस्ट 10800-10900
उड़द मोगर 11300-11400
बेस्ट 11500-11600

इंदौर चावल भाव 10 September 2023

बासमती (921) 11500-12500
तिबार 9500-10000
बासमती दुबार पोनिया 8500-9000
मिनी दुबार 7500-8000
मोगरा 4200-6500
बासमती सेला 7000-9500
कालीमूंछ डिनरकिंग 8500

राजभोग 7500
दुबराज 4500-5000
परमल 3200-3400
हंसा सेला 3400-3600
हंसा सफेद 2800-3000
पोहा 4300-4800

अस्वीकरण:- यहां दिए गए सारे आंकड़े इंटरनेट व अन्य मीडिया स्त्रोत से लिए गए हैं। रोजाना मंडी भाव देखने के लिए वेबसाइट पर बने रहें।

द कलमकार हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें TheKalamkar.Com पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट यहां पढ़ें हरियाणा की ख़बरें, कृषि जगत, मौसम, राजनीति से जुड़ी ख़बरें। For More Related Stories, Follow: Google NewsInstagramFacebookPinterest

Sandeep Kaswan

Sandeep Kaswan 'द कलमकार' में सीनियर एडिटर और इसके संस्थापक हैं। डिजिटल मीडिया में 1 साल से काम कर रहे हैं। द कलमकार डिजिटल मीडिया के जरिए अब अपराध, वायरल, व्यवसाय, एंटरटेनमेंट देख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button