the kalamkar logo

Petrol ka rate kya Hai: यहां कौड़ियों के भाव बिक रहा है पेट्रोल और डीजल, देखें क्या है ताजा प्राइस

Petrol Price Today|Petrol Rate in Lucknow|Delhi Petrol Rate|Crude Oil|Indian Oil|Business News In Hindi|Business News|पेट्रोल प्राइस टूडे
 | 
यहां मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल

The Kalamkar, New Delhi Petrol Diesel Price 1 May: कच्चा तेल के रेट में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है. जी हां 85 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गया है. इसी को देखते हुए तेल कंपनियों ने अपने पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिये हैं. 

Petrol Diesel Price 1 May: कच्चा तेल एक बार फिर 85 डॉलर प्रति बैरल से भी पार चला गया है. इसी को देखते हुए तेल की कंपनियों के ताजा रेट जारी कर दिये हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में 320वें दिन भी स्थिर रहे हैं. कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. 

इंडियन ऑयल द्वारा जारी पेट्रोल-डीजल की नई रेट लिस्ट के मुताबिक  दिल्ली में पेट्रोल  96.72 रुपये प्रति लीटर  वहीं, डीजल  89.62 के हिसाब से बिक रहा है.उधर, ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का जून वायदा भाव  85.33 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से बिका है. जबकि, डब्ल्यूटीआई का मई का वायदा अब 81.03 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. 

इस राज्य में बिक रहा है सबसे मंहगा तेल 

देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल आज भी राजस्थान के श्रीगंगानगर और सबसे सस्ता पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है. देखा जा रहा है कि बाकी स्टेट के रेट के हिसाब से राजस्थान में करीब 10 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मंहगा बिक रहा है. 

श्रीगंगानगर में एक लीटर पेट्रोल का दाम 113.48 रुपये है, जबकि डीजल 98.24 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल आज भी 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये के हिसाब से लोगों के बेचा जा रहा है. इस जगह में सबसे सस्ता तेल बेचा जा रहा है. 

यहां देखें अपने शहर के तेल के दाम 

तमिलनाडु के चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये लीटर है वहीं, डीजल के भाव 94.24 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये वहीं, डीजल 94.27 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

अहमदाबाद- पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये लीटर है।  

जयपुर- पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर और डीजल 93.72 रुपये है। 

फरीदाबाद- पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है।  

पटना- पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है।

यूपी आगरा- 96.35 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है. 

नोएडा- पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये प्रति लीटर है वहीं, डीजल 89.96 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. 

गाजियाबाद- पेट्रोल की कीमत  96.50 रुपये है जबकि, डीजल की 89.68 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. 

लखनऊ - पेट्रोल मिल रहा 96.57 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है।वहीं, डीजल 89.76 रुपये लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है.