New LPG Price In india: एक बार फिर सस्से हुए गैंस सिलेंडर, देखें क्या है आज के ताजा रेट

The Kalamkar, New Delhi LPG Price 1 May 2023; मजदूर दिवस यानी 1 मई को एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) के रेट को कम कर दिया गया है। यदि आपको भी आज के रेट के बारे में नहीं पता है तो आप नीचे लेख में दी गई जानकारी को ध्यान से देखें।
LPG Price 1 May 2023: मजदूर दिवस यानी 1 मई को एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) के दिन सिलेंडर के रेट को कम कर दिया गया है। आज दिल्ली से लेकर कानपुर, पटना, रांची, चेन्नई तक एलपीजी सिलेंडर के 171.50 रुपये के हिसाब से सस्ता हो गया है। नए रेट भी अपडेट कर दिये गये हैं।
एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर के रुप में हुई है। आज से दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये के हिसाब से मिलने वाला है। दूसरी ओर 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
अभी एक अप्रैल 2023 को भी कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में करीब 92 रुपये के हिसाब से सस्ता हो गया है. हालांकि उससे पहले एक मार्च को एक झटके में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 350 रुपये के हिसाब से रेट में बढ़ोतर की गई है। कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट पूरे साल घटते-बढ़ते ही रहते हैं। एक मई 2022 को 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2355.50 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. आज भी इसकी कीमत में कटौती हो रही है। वर्तमान में इसके रेट की बात करें तो 1856.50 रुपये रह गई है। यानी पिछले एक साल में इसकी कीमतों में केवल दिल्ली में ही 499 रुपये की कटौती देखने को मिली है।
Domestic LPG cylinder rate on 1 May 2023
दिल्ली 1103 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
कोलकाता 1129 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
मुंबई 1112.5 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
चेन्नई 1118.5 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
पटना 1201 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
लेह 1340 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
श्रीनगर 1219 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
आईजोल 1255 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
अंडमान 1179 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
अहमदाबाद 1110 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
भोपाल 1118.5 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
जयपुर 1116.5 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
कन्या कुमारी 1187 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
रांची 1160.5 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
शिमला 1147.5 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
डिब्रूगढ़ 1145 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
लखनऊ 1140.5 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
उदयपुर 1132.5 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
इंदौर 1131 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
आगरा 1115.5 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
चंडीगढ़ 1112.5 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
देहरादून 1122 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
विशाखापट्टनम 1111 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।