सोना चांदी के नए रेट जारी- Today Gold Price Aaj tak 26 May 2023
हर दिन सुबह 6 बजे सोना चांदी के भाव अपडेट कर दिये जाते हैं। वहीं आज शुक्रवार 26 मई के नए रेट भी जारी हो गए हैं. सुत्रों के मुताबिक आज अंतराष्ट्रीय स्तर पर सोना चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है। तो आइए जानते हैं भारत के मुख्य शहरों में सोना चांदी के भाव क्या है?

The Kalamkar, New Delhi सोना चांदी के भाव या चुके हैं. पिछले एक सप्ताह से चल रही तेजी बरकरार है। मिली जानकारी के मुताबिक सोना चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है। बता दें कि सोना की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है.
चांदी का भाव 72 हजार रुपये प्रति किलो से निकल गया है। वहीं National level पर अगर सोना चांदी की कीमत की बात करें तो 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60760 रुपये पर चली गई है। वहीं चांदी (Silver) की कीमत 72075 रुपये प्रति किलो के पास चली गई है।
Today Gold Price Updates
2000 रुपए बंद होने पर सोने के दाम पर प्रभाव
लोग 2000 रुपए के नोट को एक्सचेंज नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में वह अपना पैसा सेफ करने के लिए सोना की खरीदारी कर रहे हैं. जिन लोगों के पास दो हजार के नोट वह अपना पैसा इसी तरह से ऐक्सचेंज कर रहे हैं। ऐसे में सोना के दाम एक बार फिर से बढ़ गये हैं।
2000 Rupee: मिली जानकारी के मुताबिक 2000 रुपए के नोट से सोना खरीद पर 10 % प्रीमियम कटौती, सोने के दाम 70 हजार प्रति दस ग्रामइस के हिसाब से ज्वैलर्स दे रहे हैं। सोना के बाजार में ज्वैलर्स 2000 रुपए के नोट अपने कार्ड पर चेंज करवा सकते हैं। इसी चक्कर में सोनारों के द्वारा सोना के दाम तेज किये जा रहे हैं। एक्सपर्टस का भी ये कहना है कि नोटबंदी के कारण ही सोना के दाम में तेजी देखने को मिली है
24 कैरेट की शुद्धता
24 कैरेट सोने के शुद्ध सोना कहा जाता है। यानी की आप अगर 24 कैरेट सोना की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आप 99.9 प्रतिशत शुद्धता की प्राप्ति होने वाली है। इस सोना को शुद्ध इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें दुसरी मैटल को मिलाया नहीं जाता है।
24 कैरेट सोने का इस्तेमाल सोने के सिक्के और बिस्कूट बनाने के लिए ही किया जाता है। सोने से कई प्रकार की चीजें तैयार की जाती है। ज्याद शुद्ध सोना को 24 कैरेट गोल्ड का नाम दिया है।
22 कैरेट सोना की शुद्धता
22 कैरेट सोना ज्वैलरी मेकिंग के हिसाब से सही माना जाता है। बता दें कि 24 कैरेट सोना के गहने तैयार नहीं किये जा सकते हैं. आप समझ रहे होंगे कि जो सोना हम शादियों के लिए या आभूषण के लिए प्रयोग करते हैं वह 22 कैरेट ही होता है. इसमें सोना के साथ सिल्वर, निकेल जैसी धातुओं को मिक्स किया जाता है।
अन्य मेटल्स की मिक्सिंग से सोना अधिक कड़ा होता है और उसी से ही ज्वैलरी तैयार की जाती है. 22 कैरेट सोना को 91.67 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है। रोजाना सोना का दाम देखने के लिए द कलमकार पर बने रहें।
घर बैठे यूं चैक करें सोना चांदी के दाम
अगर आप रोजाना सोना चांदी के भाव देखना चाहते हैं तो आपको कहीं किसी मैसेज या कोई एंट्री करने की जरुरत नहीं है। बस आपके गूगल पर Gold Price Aaj tak सर्च करना होगा और आपके सामने सोना चांदी के नये भाव प्रकाशित हो जाएगें। उम्मीद है हमारी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।