Gold Price Today: फिर चमका सोना और चांदी पड़ी फिकी; जानें क्या है आज के ताजा रेट

Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोना के भाव में तेजी देखने को मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक सोना शुक्रवार को सोने का भाव 100 रुपये बढ़कर 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास पहुंच गया है। कारोबारी सत्र में सोना 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ है।
भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोना के भाव में तेजी देखने को मिली है। वहीं चांदी की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिला है। 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 60,150 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी 74,100 रुपये के हिसाब से बिकी है। बता दें कि एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव में 100 रुपये बढ़कर 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बंद हुआ था।
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
चांदी 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकी है।
विदेशी बाजारों में ऐसा रहा सोना का भाव
वैश्विक बाजारों में सोना बढ़त के साथ 1,923 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के हिसाब से बिका था। वहीं चादी 23.02 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के हिसाब से बिकी है।
मिस्ड कॉल से जानें ताजा रेट
आप इन रेट्स घर बैठे भी पता कर सकते हैं। बता दें कि इसके लिए इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
बिना हॉलमार्किंग के न खरीदें सोना
अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको हॉलमार्किंग देखना जरूरी है। सरकार ने सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग का दायरा भी बढ़ा दिया है। सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग का तीसरा चरण देश के 55 जिलों में लागू कर दिया है। देश के 16 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश को कवर करेगा। हॉलमार्किंग के पहले चरण की शुरुआत 23 जून, 2021 को हुई।
द कलमकार हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें TheKalamkar.Com पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट यहां पढ़ें हरियाणा की ख़बरें, कृषि जगत, मौसम, राजनीति से जुड़ी ख़बरें। For More Related Stories, Follow: Google News, Instagram, Facebook, Pinterest।