Trending

GK Quiz: देश का एकमात्र रेलवे स्टेशन, जो Rajasthan और Madhya Pradesh के बीच में बना हुआ है?

GK Quiz: अगर आप किसी कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए स्टेटिक जीके के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी जरूर करें।

GK Quiz in Hindi: जैसा की आप सभी को पता है कि देशभर में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में जरनल नॉलेज के स्वाल जरूर पूछे जाते हैं। ऐसे में हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए स्टेटिक जीके से जुड़े जरूरी प्रश्न लेकर आए हैं। आप इन प्रश्नों का सही Answer देकर SSC UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं की प्रीप्रेशन आसानी से कर सकते हैं।

Question 1 – आखिर कांग्रेस ने किस स्थान पर पूर्ण स्वतंत्रता का प्रस्ताव पारित किया था?

(क) दिल्ली
(ख) गोरखपुर
(ग) मद्रास
(घ) लाहौर

Answer 1 – (घ) लाहौर- जी हां, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 19 दिसंबर 1929 को अपने लाहौर अधिवेशन में ऐतिहासिक पूर्ण स्वराज (पूर्ण स्वतंत्रता) का ही प्रस्ताव पारित किया गया था।

Question 2 – हैदराबाद में चारमीनार की स्थापना किस सन् में की गई थी?

(क) 1591 ई.
(ख) 1757 ई.
(ग) 1681 ई.
(घ) 1398 ई.

Answer 2 – (क) 1591 ई.- हैदराबाद में चारमीनार की स्थापना 1591 ई. में हुई थी। इश मीनार को मुहम्मद कुली कुतुबशाह ने बनाया था।

Question 3 – “सिल्वल रेवोल्यूशन” किससे संबंधित है?

(क) दूध
(ख) पनीर
(ग) अंडे
(घ) आलू

Answer 3 – (ग) अंडे- सिल्वल रेवोल्यूशन (Silver Revolution) अंडे के उत्पादन में जबरदस्त वृद्धि संबंध रखता है। इस रेवोल्यूशन 1969 -1978 के बीच ही हुआ था। बता दें कि इस Poultry Industry Revolution के पीछे दूरदर्शी स्वर्गीय डॉ बीवी रहे थे।

Question 4 – भारत का वो पहला राज्य, जो भाषा के बेस पर बनाए गए हैं?

(क) तेलंगाना
(ख) असम
(ग) नगालैंड
(घ) आंध्र प्रदेश

Answer 4 – (घ) आंध्र प्रदेश- भाषा के आधार पर स्थापित होने वाला यह पहला राज्य है। 1 अक्टूबर, 1953 को आंध्र प्रदेश राज्य को बनाया गया था।

Question 5 – आखिर भारत का वो कौन सा रेलवे स्टेशन है, जो आधा Rajasthan में, तो आधा Madhya Pradesh में बना हुआ है? यहां जाने सही जवाब

Answer 5 – उस रेलवे स्टेशन का नाम है “भवानी मंडी रेलवे स्टेशन”, यह दोनों राज्यों के बीच बना है।

द कलमकार हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें TheKalamkar.Com पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट यहां पढ़ें हरियाणा की ख़बरें, कृषि जगत, मौसम, राजनीति से जुड़ी ख़बरें। For More Related Stories, Follow: Google NewsInstagramFacebookPinterest

Vinod Khanna

Vinod Khanna हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के रहने वाले हैं। पिछले 6 साल से डिजीटल मीडिया का अनुभव। फील्ड रिपोर्टिंग से लेकर डेस्क और प्रोग्रामिंग सेक्शन में काम करने का अनुभव। इससे पहले भास्कर, एच आर ब्रेकिंग न्यूज में काम कर चुके हैं। अब द कलमकार के जरिए वायरल, ऑटोमोबाइल, हेल्थ देख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button