the kalamkar logo

कानून की धजियां उड़ाते दिखे ये सुपरस्टार, Amitabh Bachchan और Anushka Sharma पर पुलिस लेगी एक्शन

अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर एक विवाद के रूप में वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में वह बाइक पर साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं। लेकिन आप इस तस्वीर में नोट करेंगे तो पता लगेगा कि दोनों ने ही इन्में हेलमेट नहीं पहना हुआ है. 

 | 
amitabh and anushka

The Kalamkar, Viral Desk अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस को बार बार शिकायतें मिल रही है। पुलिस भी मजबूर होकर अब एक्शन की ओर जा रही है। जी हां, मुंबई पुलिस ने अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। 

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने एक फोटो शेयर किया था जिसमें वह बाइक पर बैठे हुए दिखे। लेकिन हैरानी वाली बात तो ये है कि इतने बड़े नेता होने के बाद भी वह बिना हेलमेट के बाइक की सवारी कर रहे हैं।

जबकि अनुष्का शर्मा को पपराजी ने बाइक पर बैठे हुए कैमरे में कैद किया गया है। विराट कोहली पत्नी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ है। सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा मुंबई पुलिस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों से भारी मात्रा में शिकायत मिलने के बाद इन कारवाई को आगे बढ़ा दिया है।

मुंबई पुलिस का जवाब

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह बाइक के पीछे बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक से बचने के लिए उन्हें एक शख्स ने उन्हें लिफ्ट दी थी। 

अमिताभ लिखते हैं, 'सवारी के लिए धन्यवाद दोस्त.. आपको नहीं पता.. लेकिन मैं आपका ये अहसान जिंदगी भर नही भूल सकता हूं। मुझे बहुत जरुरी काम था और मेरा काम आपकी वजह से ही पूरा होने वाला है। अगर मैं इस जाम में फंस जाता तो मेरा काम अधूरा ही रह सकता था। धन्यवाद टोपी पहने, शॉर्ट्स और पीले रंग की टी-शर्ट के मालिक।' 

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, 'दोनों लोगों ने कानून को तोड़ा है लेकिन मुंबई पुलिस बार बार इसे नजर अंदाज कर रही है। जिस पर पुलिस ने जवाब देते हुए कहा कि 'हमने इसे ट्रैफिक ब्रांच के साथ शेयर कर दिया है।'

अनुष्का शर्मा के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'नो हेलमेट? अब आपका क्या करने वाले हैं। जिसपर मुंबई पुलिस ने जवाब दिया, 'हमने इसे ट्रैफिक ब्रांच को इसकी जानकरी दे दी है। 

पाइपलाइन में हैं ये फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ की आने वाली फिल्म 'प्रोजेक्ट के' पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अभीनेता के साथ दीपिका पादुकोण और प्रभास हैं। फिल्म को नाग अश्विन के द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है. इसे हिंदी और तेलुगू  दोनो में ही शूट किया जा रहा है। 

अमिताभ के पास 'सेक्शन 84' और 'गणपत' है। अनुष्का की फिल्म 'चाकदा एक्सप्रेस' को भी इसी साल रिलीज किया जाना है। यह फिल्म क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक बनाई गई है।