the kalamkar logo

7वीं क्लास की बच्ची के साथ पांच लड़कों ने किया गलत काम, जानें क्या है पूरा मामला- Chandigarh Rape News

देश में अपराध के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। वहीं हर दिन कहीं ना कहीं से रेप के मामले सामने आ ही जाते हैं। वहीं चंडीगढ़ से आए  इस मामले ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। जहां 7वीं क्लास की एक बच्ची के साथ पांच लड़कों के द्वारा (Chandigarh Student Rape News) रेप किया गया है। 

 | 
11 साल की बच्ची का पांच लड़कों ने किया रेप!

The Kalamkar, Chandigarh Desk चंडीगढ़ से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां स्कूल की एक बच्ची के साथ पांच छात्रों के द्वारा गलत काम किया गया है। इन पांच आरोपित लड़कों में से एक लड़का स्कूल से बाहर का है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पांच आरोपियों को अपनी हिरास्त में ले लिया है। 

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले आरोपी करीब एक साल से लड़की का शोषण कर रहे थे। आरोपियों में सातवीं कक्षा का छात्र, पीड़िता का सहपाठी भी अपराध में शामिल था। जेकरि के मुताबिक, नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले तीन सहित सभी पांच संदिग्ध एक ही स्कूल में पढ़ते थे।

घर जाते समय बच्ची के साथ किया गलत काम 

अपराध शाम के समय उनके इलाके के पास के एक पार्क में हुआ। पीड़िता, जिसे आरोपियों द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था, बात के लिए चुप रहना चुना। जानकारी के मुताबिक वारदात करीब 10 दिन पहले की है। जिसके बाद से लड़की गहरे तनाव में थी। स्कूल की छुट्‌टी के बाद बच्ची को पांचों आरोपियों ने रोक लिया और स्कूल के बाहरी तरफ दीवार के पास झाड़ियों में ले जाकर गैंगरेप किया।

बच्ची इतनी सहम गई थी कि घर जाकर वह किसी को कुछ नहीं कह पाई। घर में भी बच्ची गुमसुम रहने लगी तो परिवार को शक हुआ। मां के पूछने पर उसने सारी बात बताई। इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस ने बच्ची की काउंसलिंग कराई। स्कूल के प्रिंसिपल ने चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन किय।

काफी समय से ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रही थी बच्ची 

बच्ची ने पूरी बात बताई की स्टूडेंट्स उसे ब्लैकमेल करते थे। जब वह छठी क्लास में पढ़ती थी तो गैंगरेप में आरोपी क्लासमेट के कहने पर उसने एक दुकान के गल्ले से कुछ रुपए निकाल लिए थे। इसके बाद से आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगे। आरोपी उसे बात नहीं मानने पर डराने धमकाने लगा। 

यहीं से उसने बच्ची का शोषण करना शुरू कर दिया गया। उसने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर बच्ची के साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने उस स्कूल के चारों आरोपी स्टूडेंट्स व उनके बाहरी नाबालिग साथी के खिलाफ गैंगरेप, केस दर्ज लिया।आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. देखना होगा कि लड़कों की इस ओछी हरक्त पर कोर्ट क्या फैसला लेता है।