कौन है प्रियंका चौधरी और कहां से आई है, कैसे मिली इतनी फैन फॉलोविंग, यहां आपको मिलेगी Priyanka Chowdhary के जीवन से जुड़ी हर अपडेट
प्रियंका चौधरी या प्रियंका चाहर का जीवन परिचय ,जीवनी , बायोग्राफी ,कौन है ,पति ,बॉयफ्रेंड ये बहुत सारे सवाल लोगों के मन में है, जिनका हम आज सटीक जवाब लेकर आये हैं. देखें पूरी रिुपॉर्ट...

The Kalamkar, Viral Desk जैसा की आपको पता ही होगा कि प्रियंका चौधरी एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री ,एंकर और मॉडल हैं। उन्होंने हिंदी टीवी धारावाहिक ‘उड़ारियां'(2021 ) से अपार लोकप्रियता हासिल की, जिसमें उन्होंने तेजो संधू नाम की लड़की का किरदार निभाया था. जिसके बाद से ही उनकी शुरुआत फिल्मी दुनिया में हो गयी.
साल 2019 में, एक अंकशास्त्री के सुझाव पर, उसने अपना नाम परी चौधरी से बदलकर प्रियंका चौधरी रख लिया था, जिसके पीछे का कारण भी एक्ट्रेस ने बताया था.
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि...
”मैने अपने पुराने नाम के साथ बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन कभी-कभी ऐसा लगता है कि जिंदगी में कुछ बेहतर करने के लिए आपके अंदर बदलाव का आना बहुत जरुरी होता है. उन्होंन यह कहते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि नए नाम के साथ मुझे एक अच्छी फैम मिलने वाली है.
एक इंटरव्यू में, उन्होंने बताया था कि उनका सपना ‘जब वी मेट’ (2007) में करीना कपूर और ‘हाईवे’ (2014) में आलिया भट्ट का किरदार निभाने का था, लेकिन किसी वजह से उनका सपना साकार नहीं हो पाया था.
Priyanka Choudhary
प्रियंका चौधरी का जीवन परिचय
प्रियंका चौधरी का जीवन परिचय
प्रियंका चौधरी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन ( Birth and Early Life)
प्रियंका चौधरी का करियर ( Career)
प्रियंका चौधरी के टीवी सीरियल –
प्रियंका चौधरी के गानें –
प्रियंका चौधरी की कुल संपत्ति ( Priyanka Chowdhary Net Worth)
प्रियंका चौधरी कौन है ?
प्रियंका चौधरी का बॉयफ्रेंड कौन है ?
प्रियंका चौधरी का जन्म कहाँ हुआ था ?
अंतिम कुछ शब्द –
नाम (Name) प्रियंका चाहर चौधरी
असली नाम (Real Name ) परी चौधरी
जन्मदिन (Birthday) 13 अगस्त 1996
उम्र (Age ) 25 वर्ष (साल 2021 में )
जन्म स्थान (Birth Place) जयपुर, राजस्थान
राशि (Zodiac) कर्क राशि
नागरिकता (Citizenship) भारतीय
गृह नगर (Hometown) जयपुर, राजस्थान
धर्म (Religion) हिन्दू
लम्बाई (Height) 5 फीट 6 इंच
वजन (Weight ) 50 किलो
आंखो का रंग (Eye Colour) भूरा
बालों का रंग (Hair Colour) भूरा
शौक (Hobbies ) डांस करना और यात्रा करना
पेशा (Occupation) अभिनेत्री और मॉडल
शुरुआत (Debut ) टेलीविज़न: गठबंधन (2019) सेजल पारेख के रूप में
वैवाहिक स्थिति Marital Status अविवाहित
प्रियंका चौधरी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन ( Birth and Early Life)
अब आपको बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी का जन्म 13 अगस्त 1996 को राजस्थान के जयपुर शहर में हुआ था। उनका के भाई भी है, जो एक्ट्रेस से उम्र में काफी छोटा है उसका नाम नाम योगेश चौधरी है ,
वह हमेशा से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी और 2016 से ग्लैम इंडस्ट्री का हिस्सा बन गई जहां से उन्हें अपने मॉडलिंग के करियर को आगे बढ़ाने में काफी सहायता मिली. आपने युट्यूब पर भी देखा होगा कि एक्ट्रेस की काफी वीडियो मौजुद है.
प्रियंका को इन संगीत वीडियो की वजह से एक नई पहचान एवं अपार सफलता मिली और वह पंजाब में एक सेलिब्रिटी के नाम पर इनको फैम मिली थी, लेकिन आज लोग प्रियंका को उन गानों से काफी जानते हैं.
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर शान (गायक) के गानें के साथ उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने म्यूजिक वीडियो से करियर की शुरुआत की थी. जो उनके लिए काफी फायदेमंद भी हुई थी.
प्रियंका चौधरी का करियर ( Career)
प्रियंका अपने करियर की शुरुआत दिनों में वह इवेंट्स में होस्ट के तौर पर काम किया करती थी।उन्होंने बब्बू मान द्वारा ‘ऑनलाइन’ (2016) , ईशान कौरन द्वारा ‘माई बेवफा’ (2018) और रॉबिन सिद्धू द्वारा ‘हंजू’ (2020) सहित कई सारे पंजाबी गानों में एक मॉडल के रूप में अभिनय किया है।
प्रियंका ने कलर्स टीवी के धारावाहिक ‘गठबंधन’ (2019) से एक अभिनेत्री के रूप में शुरुआत की थी जिसमें उन्होंने सेजल पारेख नाम की लड़की की भूमिका निभाई थी ।
वह साल 2019 में उल्लू ऐप वेब-सीरीज़ ‘3 जी गली गलोच गर्ल्स’ में दिखाई दीं। उन्होंने एपिसोडिक टीवी सीरियल ‘सावधान इंडिया’ में भी काम किया है।
साल 2020 में, उन्होंने स्टार प्लस के धारावाहिक ‘ये है चाहतें’ में कीर्ति “किट्टू” जैन की भूमिका निभाई। वह 2021 में कलर्स टीवी के धारावाहिक ‘उड़ारियां ‘ से सुर्खियों में आईं, जिसमें उनके साथ अंकित गुप्ता और ईशा मालवीय जैसे अन्य कलाकार भी थे।यह टीवी सीरियल अभिनेत्री सरगुन मेहता और उनके साथी रवि दुबे द्वारा बनाया गया है
Priyanka Choudhary in Udaariyaan
उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों जैसे ‘पेंडिंग लव’ (2018), ‘लतीफ टू लादेन‘ (2018), और ‘कैंडी ट्विस्ट’ (2019) में अभिनय किया है।
प्रियंका चौधरी के टीवी सीरियल –
साल टीवी सीरियल का नाम किरदार
2019 गठबंधन सेजल पारेख
2020 ये है चाहतें कीर्ति “किट्टू” जैनी
2020 सावधान इंडिया – FIR आंचल
2021 –वर्तमान उड़ारियां तेजो सिंह विर्क ( संधू)
प्रियंका चौधरी के गानें –
गाना गानो के नाम गायक
2016 ऑनलाइन बब्बू मान
2017 चुन्नी अरमान बेदील
2018 शहज़ादा आई ऍम धामी
2018 मै बेवफा ईशान करंट
2019 हंजु रॉबिन सिद्धू
2019 मैं सच बोलदा शानो
2019 प्लीज् लेडी सिंह
प्रियंका चौधरी की कुल संपत्ति ( Priyanka Chowdhary Net Worth)
कुल संपत्ति (Net Worth 2021) $ 1 मिलियन से ज्यादा
कुल संपत्ति रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees) 8 करोड़ रूपये से ज्यादा
प्रियंका चौधरी कौन है ?
प्रियंका चौधरी एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री ,एंकर और मॉडल हैं।
प्रियंका चौधरी का बॉयफ्रेंड कौन है ?
प्रियंका चौधरी सिंगल लाइफ जी रही है फ़िलहाल उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है।
प्रियंका चौधरी का जन्म कहाँ हुआ था ?
प्रियंका चाहर चौधरी का जन्म 13 अगस्त 1996 को राजस्थान के जयपुर शहर में हुआ था।