Urfi javed ने पठान के किंग शाहरुख खान को किया प्रपोज, दूसरी पत्नी बनाने के लिए की रिकवेस्ट
सोशल मीडिया की बोल्ड क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद का नाम भी देश की जानी मानी एक्ट्रेस की सुची में लिया जाता है. हाल ही में उर्फी की एक स्टेटमेंट तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें शाहरुख को उर्फी ने शादी के लिए प्रपोज किया है.

The Kalamkar, Viral Desk बोल्ड क्वीन उर्फी जावेद आर्यन खान की मां बनने के लिए रैडी हो चुकी है. खबर मिली है कि उर्फी को एक स्टेटमेंट में यह कहते हुए सुना है कि वह शाहरुख से प्यार करती है और शादी करने के लिए भी रैडी हो चुकी है. लेकिन कोई भी उर्फी के इस फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं है.
बेबाक ड्रेसिंग सेंस ने मिली उर्फी जावेद को मीडिया और टीवी पर एक इमेज
पठान के बॉयकट पर उठे सवाल
शाहरुख़ खान की दूसरी बीवी बनने को तैयार हुई उर्फी जावेद
उर्फी जावेद ने दुनिया भर को भ्रमित कर रखा है
Urfi Javed ने Shahrukh Khan को दिया शादी का ऑफर: उर्फी जावेद ने दिया शाहरुख़ खान को शादी की ऑफर देते हुए ये कहा है कि मैं शादी के लिए तैयार हूं. टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद आए दिन अपनी बेबाक अदाओं से सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। उर्फी जावेद को उनके ड्रेसिंग फैशन सेंस को लिए जाना जाता है. आए दिन उर्फी अपने सेक्सी अंदाज से लोगों के दिलों पर छाई रहती है. सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनल्स तक वे सुर्ख़ियों में रहती हैं इसके साथ ही वो अपने बेबाक बातों को लेकर भी उर्फी का नाम सुर्खियों में लिया जाता है.
बेबाक ड्रेसिंग सेंस ने मिली उर्फी जावेद को मीडिया और टीवी पर एक इमेज
उर्फी जावेद एक सोशल मीडिया influencer, और मॉडल साथ ही एक टीवी एक्ट्रेस के लिए भी जानी जाती है. लेकिन इन्हें असली पहचान इनके ड्रेसिंग सेंस ने ही दिलाई है. उर्फी को देखा गया है कि वह कई बार तो ऐसे ऐसे ड्रेस पहनकर सामने आ जाती है कि लोग देखने के बाद खुद ही शर्म के मारे मुंह फेर लेते हैं. इसके साथ ही वो अपने खुले बयानों को लेकर एक बार फिर चर्चा में आई है. अभिनेत्री ने पठान फिल्म के शाहरुख को लेकर कुछ ऐसे ब्यान दिये हैं कि चारों तरफ इस बात की चर्चा हो रही है.
पठान के बॉयकट पर उठे सवाल
आप ने शाहरुख़ खान की मूवी पठान को लेकर भी चर्चा में रही है. क्योंकि शाहरुख की यह फिल्म बहुत ही ज्यादा कोंट्रवर्सी में रही है. देखा गया है कि बहुत से लोगों को बॉयकट का सामना करना पड़ा है. लेकिन फिर भी शाहरुख की फिल्म ने आग लगा दी है. हिंदी फिल्मो दंगल, सुल्तान, पुष्प जैसी फिल्मो को भी इस फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है. वही हाल ही में Paparazzi ने उर्फी से फिल्म पठान के बारे में पुछा तो जैसे की पैपराजी ने पठान का जिक्र किया तो उर्फी ने पहले ही कहा कि मैनें फिल्म देखली है और फिल्म बहुत ही शानदारी है. यह देश की सबसे हिट फिल्म रहने वाली है. इसके बाद उनसे बायकॉट ट्रेंड को लेकर सवाल किया गया, जिसपर उर्फी ने कहा, ‘मेरा बायकॉट कर दो।’ अगर किसी के अंदर हिम्मत है तो मेरे साथ ऐसा करके दिखाओ.
शाहरुख़ खान की दूसरी बीवी बनने जा रही है उर्फी जावेद
उर्फी ने बोला SRK को “आई लव यू”: इस सवाल पर उर्फी ने कहा, ‘आई लव यू शाहरुख खान, साथ ही कहा कि मुझे अपनी दुसरी बीवी बना लो. बस फिर क्या था उर्फी का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यही नहीं उर्फी की इस वीडियो पर फैंस ने भी बढ़ चढ़कर ऱिएक्शन दिये हैं. उर्फी जावेद अक्सर अपने कपड़ों को लेकर लोगों की चर्चा में रहती है लेकिन इस बार तो उर्फी अपने प्यार को लेकर चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में उन्होंने फिर अपनी ड्रेस सेंस को लोगो के सामने प्रदर्शित किया पर बोली कि ये मेरा नया लुक है. आपको ये लुक कैसा लगा है.
उर्फी जावेद ने दुनिया भर को भ्रमित कर रखा है
नीचे उर्फी ने फ्लेयर वाली लॉन्ग स्कर्ट पहनी हुई है और इससे उपर उर्फी ने कोन वाली ब्रा भी पहनी हुई है. जिसे देख लोगों का सिर चकरा गया। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उर्फी ने चॉकलेट कोन से अपने शरीर को ढ़क ही लिया है या उर्फी की इस ड्रेस को बर्थजे केक भी कहा जाता है. लोग उनके इस लुक पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये क्या लगा रखा है..आइसक्रीन या कोन ये क्या चीज है। वहीं एक नो इसे सांड के सींग ही बता दिया। वहीं तीसरे यूजर ने तो हद ही कर दी। उन्होंने लिखा- om fo durraten kat rhi hain!! आप देख सकते हैं कि कैसे उर्फी के पोस्ट पर इस तरह के रिएक्शन दिये गये हैं.
‘पठान’ ने दुनियाभर में गाड़े सक्सेस के फ्लैग
शाहरुख खान ने ‘पठान’ से चार साल बाद बड़े पर्दे पर आने वाली है. ये मूवी 25 जनवरी को सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने बहुत ही ताबड़तोड़ कमाई की है. इस मूवी ने पिछले तीन दिनों में दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हर दिन की फिल्म की कमाई में ताबड़तोड़ इजाफा हो रहा है. ‘पठान’ के बाद अब शाहरुख खान 1 फरवरी से ‘जवान’ की शूटिंग के लिए रैडी होने जा रहे हैं. जो अगले 6 दिनों तक लगातार चलेगी. बताया जा रहा है कि शाहरुख इस फिल्म के लिए एक्शन सीक्वेंस के द्वारा शूटिंग करने वाले हैं.