the kalamkar logo

Uorfi Javed Father: 17 साल की उम्र में उर्फी जावेद के साथ पिता ने किया था गलत काम, रोते रोते बोली- मेरे साथ दो साल तक फिजिकल टॉर्चर हुआ

Uorfi Javed Father: उर्फी जावेद को सोशल मीडिया की बोल्ड क्वीन के नाम से जाना जाता है, हर कोई आज उर्फी के पहनावे का दिवाना है. उर्फी की फैन  फोलोविंग अब लाखों में चली गई है.

 | 
उर्फी के साथ पिता बचपन में करते थे गलत काम

The Kalmakar, Viral Desk उर्फी जावेद ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने जीवन को लेकर कुछ हैरान कर देने वाले सच बताये थे. हर कोई उर्फी की फैम को ही आंक रहा है, लेकिन कोई ये नहीं जानता कि एक्ट्रेस का बचपन की दौर से गुजरा हुआ है. उर्फी ने अपने बचपन में पिता की कुछ हरक्तों के बारे में बताया है.

2 सालों तक पिता ने किया था गलत काम 

Urfi Javed On Her Father: उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है, क्योंकि जब भी कोई इस हसीना का नाम लेता है तो सुनने वाले की आखों के सामने एक्ट्रेस की तस्वीर बन जाती है. काफी लोगों की उर्फी का छोटे कपड़ों वाला अंदाज पसंद आता है तो कुछ लोगों को यह एक बेवकुफी ही लगती है. लेकिन कोई ये नहीं जानता की उर्फी का बचपन कितनी कठीनाइयों से गुजरा हुआ है. 

कई बार तो लोग उर्फी की ड्रेस देख गंदी बातें करने लग जाते हैं तो कई बार फैंस सोशल मीडिया पर उर्फी को ट्रोल करते हैं. हालांकि उर्फी का कहना है कि उसके उपर ट्रोलिंग का कोई असर नहीं होता है. लेकिन ये तो कहने की बात होती है, अगर इंसान जिंदा है तो उसे फील तो होता ही है. 

उर्फी पहली ऐसी एक्ट्रेस है जो फैंस द्वारा कही किसी बात का बूरा नहीं मानती है. क्योंकि कई बार फैंस उर्फी के साथ काफी गलत हरक्त कर देते हैं. लेकिन उर्फी उन्हें मुस्कुरा कर दुर कर देती है. लेकिन आपको बता दें कि बिंदास रहने वाली इस एक्ट्रेस के साथ बचपन में बहुत गलत हुआ है.

पिता ने किया उर्फी को टॉर्चर 

उर्फी जावेद एक टीवी अभिनेत्री हैं, जिन्हें बिग बॉस ओटीटी में भाग लेकर खूब फैम मिली है, आज के समय में उर्फी के पास फैम की कमी नहीं है. बस कमी है तो एक बाप की है. हाल ही में उर्फी ने अपनी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किये हैं, जिसमें सबसे ज्यादा हाइलाइट होने वाला इंसान उर्फी का पिता ही है. जिसे पिता न कहकर वह हैवान का नाम दे रही है. जी हां, एक्ट्रेस का ऐसा कहने के पीछे भी एक कारण है. 

क्योंकि उर्फी के पिता उनको बचपन से ही टॉर्चर करते आ रहे थे. उर्फी कई बार तो सुसाइट करते करते बची है.  उर्फी ने बताया था कि उनके पिता ने उन्हें दो सालों तक लगातार मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित कर रहे थे. उर्फी ने बताया की जब वह 11वीं कक्षा में पढ़ रही थी तो किसी ने उनकी तस्वीर गंदी साइट पर डाल दी थी. जिसके कारण उर्फी के पिता ने जो किया वह बता ही रही थी कि उससे पहले आखों में आंसू आ गये. 

'नाम तक नहीं था याद'

उर्फी ने कहा कि, "जब यह हुआ तो मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था, वह उस लम्हे को आज भी नहीं भूल पाई है. लोगों ने मुझे बहुत गलत बोला था. यहीं तक ही नहीं लोगों ने मुझे गंदी फिल्मों की क्वीन कहा था. मेरे पिता ने भी इस बात का बहुत फायदा उठाया था, उन्होंने मुझे दो साल कर फिजिकली टॉर्चर किया था. 

जिसको मैं आज तक नहीं भूला पा रही हूं. मैं अपना नाम तक भूल चुकी थी, लोग मुझे गंदी गालियां देकर बुलाने लगे थे. मेरे दिमाग में यही भरा हुआ था कि लड़कियां बोल नहीं सकती है. लेकिन बाद में मैनें इसे बिल्कुल सही कर दिया. लेकिन अब मैं पूरी तरह से संभल चुकी हूं और भगवान से यही दुआ करती हूं कि भगवान ना करें की जो मेरे साथ हुआ है वह किसी और लड़की के साथ हो.