U-Turn Review in hindi: पुरानी कहानी में नया तड़का है U-Turn, सिनेमा जाने से पहले समझें फिल्म की कहानी
U-Turn Review: फैंस का इंतजार खत्म हुआ. अलाया फर्नीचरवाला की फिल्म यू-टर्न जी5 पर रिलीज हो गई है. अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है तो आप अभी जाकर देख सकते हैं. फिल्म में दमदार एक्टिंग का प्रदर्शन किया गया है। फिल्म में अलाया ने दमदार कार्य किया गया है। आइए जानते हैं कि फिल्म को देखना चाहिए या नहीं...

The Kalamkar, Viral Desk U-Turn Review in hindi: काफी वक्त से अलाया फर्नीचरवाला की फिल्म यू-टर्न चर्चा में बनी हुई है। ये फिल्म कन्नड़ की सुपरहिट फिल्म यू-टर्न की हिंदी रीमेक है, जिसकी लीड एक्ट्रेस का रोल अलाया के द्वारा किया गया है। फिल्म 28 अप्रैल को जी5 पेश की गई है. यदि आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी है तो एक बार इसके रिव्यू पर नजर मार लें।
U-Turn Review in Hindi: U-Turn is a new twist in the old story, watch the review of the film, you will also be surprised
यू-टर्न मूवी रिव्यू (U-Turn Review)
फिल्म की शुरुआत एक गलत यू-टर्न के साथ ही की जाती है। जहां एक बाइक सवार युवक के पास एक अज्ञात लड़की का फोन आता है। जिसके बाद वह उस बाइकर को पार्टी में आने के लिए कहती है। लड़की की जिद पर बाइकर एनटीपीसी फ्लाईओवर के डिवाइडर ब्लॉक हटाकर वहां से यू-टर्न ले लेता है. जिसके पर्दे के उपर फिल्म का नाम बड़े अक्षरों में दिखाया जाता है. कुछ सैकेंड बाद ब्लॉक को दोबारा उनकी जगह लगाना भूल जाता है. इस वजह से वहां बड़ा हादसा होता है. अब यहां से शुरु होती है फिल्म यू टर्न की कहानी....
जर्नलिस्ट में काम कर रही होती है अलाया
बता दें कि यू-टर्न की कहानी चंडीगढ़ की रहने वाली अलाया F (राधिका बख्शी) की है, जो एक मीडिया कंपनी में पत्रकारिता की इंटर्नशिप कर रही होती है। राधिका उन लोगों पर रिसर्च कर रही है, जिनकी मौत एनटीपीसी फ्लाईओवर पर यू-टर्न लेने के कारण हो जाती है. क्योंकि कुछ साल पहले इसी फ्लाईओवर पर राधिका के भाई की जान जाती है। अपनी रिसर्च के दौरान एक ऐसे व्यक्ति के मौत के मामले में फंस जाती है, जो यू-टर्न लेने के लिए डिवाइडर ब्लॉक को हटाने का अपराध करता है, फिर घर पहुंचने पर उसकी जान चली जाती है।
क्या वाकई राधिका है NTPC फ्लाईओवर पर हुई मौतों की ज़िम्मेदार? आखिर वह कौन है जिसकी वजह से एनटीपीसी फ्लाईओवर पर हादसे हो रहे हैं। क्या ये किसी की साजिश है या भूत-प्रेतों का मामला है। इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।
डायरेक्शन बढ़िया है, लेकिन कहानी...
परवेज शेख और राधिका आनंद की कहानी का निर्देशन आरिफ खान ने किया है। फिल्म के हर सीन को बेहद बारीकी से दिखाया गया है. कई सीन आपको डराते हैं। जैसे कोई व्यक्ति अचानक किसी बिल्डिंग से गिरकर पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर मर जाए। अलाया का मरा हुआ भाई उसके सामने आ रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि आरिफ ने अच्छा निर्देशन किया है, लेकिन फिल्म देखते समय कुछ दृश्य आपको खींचते हुए लगते हैं। फिल्म (U-Turn Review) आपको थोड़ी स्लो लगती है। इन दृश्यों से बचा जा सकता था।
सिनेमैटोग्राफर के अनुभव ने अच्छा काम किया है। फोटोग्राफर्स के शॉट्स को बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है. फिल्म की शुरुआत अच्छी होती है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, कथानक स्पष्ट होता जाता है।
अभिनय कैसा है
अलाया बॉलीवुड की उन यंग टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनसे फिल्म में काफी कुछ अच्छा किया जा सकता था। पर ऐसा नहीं हुआ। हालांकि अलाया ने फिल्म (U-Turn Review) में राधिका का किरदार बहुत अच्छे से निभाया है। वह लगातार अपनी एक्टिंग से आपको बांधे रखती हैं. वहीं, पुलिस अफसर अर्जुन सिन्हा के रोल में प्रियांशु पैन्युली ने भी बेहतरीन काम किया है।
आपने इसका आनंद क्यों नहीं लिया?
अलाया की एक्टिंग प्रभावित करती है। अनुभव बंसल की सिनेमैटोग्राफी भी अच्छी है। निर्देशक आरिफ ने भी अपना काम ठीक से किया है। अब सवाल यह है कि सब कुछ अच्छा होते हुए भी आपको इस फिल्म को देखने में मजा क्यों नहीं आता। इसकी सबसे बड़ी वजह है पुरानी कहानी और फिल्म के बीच कन्फ्यूजन। यू-टर्न देखकर लगता है कि ऐसी कहानी हम पहले भी देख चुके हैं। वही भूत दिखाकर लोगों को डराना। इसके बाद लास्ट में अचानक कहानी बदल दें। फिल्म का आखिरी सीन जिसमें विलेन अलाया को कुर्सी से बांधकर मारने की कोशिश करता है। ऐसा ही सीन हमने कार्तिक आर्यन की फिल्म (U-Turn Review) फ्रेडी में भी देखा था।
यू-टर्न की कहानी भी काफी प्रेडिक्टेबल लग रही थी। फिल्म देखते हुए आप आसानी से बता सकते हैं कि आगे क्या होने वाला है, क्योंकि बॉलीवुड में यू-टर्न जैसी कई फिल्में बन चुकी हैं.
फिल्म क्यों नहीं देखते?
अगर आप थ्रिलर फिल्में देखने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं और कुछ नया देखना चाहते हैं तो यह फिल्म (U-Turn Review) आपके लिए नहीं है।
फिल्म क्यों देखें?
अलाया फर्नीचरवाला की फैन हैं और मनोरंजन के लिए कुछ देखना चाहती हैं तो आप यह फिल्म देख सकते हैं।
पूरी जानकारी द कलमकार की तरफ से है। बाकी फिल्म देखें तो अपडेट जरूर दें।