the kalamkar logo

Tunisha Sharma Case News: सेट पर आत्महत्या करने वाली तुनिशा शर्मा के केस में फसें शाजीन खान को मिली जमानत, 70 दिन के लिए जेल से बाहर

Tunisha Sharma Case News: तुनीशा शर्मा के आत्महत्या केस को लेकर हाल ही में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. जैसा कि आपको पता है कि इस केस में शाजीन खान को जेल भेज दिया गया था. लेकिन खबर मिली है कि अब एक्टर को 70 दिन की पैरोल पर जेल से छोड़ दिया गया है.

 | 
शाजीन खान को जेल से मिली छुट्टी

The Kalamkar, New Delhi Tunisha Sharma Case : टीवी सीरियल एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइट मामले के बारे में तो आप जानते ही हैं. लेकिन क्या आपको पता है इस केस में फंस शाजीन खान को जेल से बरी कर दिया  गया है. जी हां, हाल ही में कोर्ट ने इस फैसले पर मुहर लगाई है.

जानकारी के मुताबिक, वसई सेशन्स कोर्ट में तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में लंबी कार्यवाही के बाद, आज दो महीने से अधिक समय से जेल में बंद शीजान खान जमानत मिल गई है।  करीब 70 दिन जेल में रहने के बाद शीजान को 4 मार्च को वसई कोर्ट से जमानत मिली थी। 

जेल से निकलने के बाद शीजान उनके गले लगकर फूट-फूट कर रोता दिखाई दिया। जानकारी के मुताबिक, उन्हें मामले से जुड़े सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करने की शर्त भी दी गई है। शिजान खान का पासपोर्ट पहले से ही पुलिस के पास जमा है।

Tunisha Sharma Case

जानकारी के मुताबिक, तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को टीवी सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने तुनिषा को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था। एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में शीजान को कस्टडी में लिया गया था। 

इस मामले में पुलिस ने शीजान खान के खिलाफ 500 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। शीजान खान पिछले दो महीने से मुंबई की जेल में बंद है। तुनिषा शर्मा ने सुसाइड से कुछ घंटे पहले सेट से एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें वह मेकअप करवाती नजर आ रही थीं। तुनिषा शर्मा ने कम समय में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना ली थी।

दो महीने की ही जेल में रहे हैं शाजीन खान 

शीजान को पुलिस ने 25 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले की जांच कर रही वालिव पुलिस ने 500 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। शीजान पर तुनिषा को खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद से ही शीजान कई बार जमानत के लिए अर्जी दाखिल कर चुका था। 

13 जनवरी को हुई सुनवाई में वसई कोर्ट ने शीजान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद शीजान ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन 17 फरवरी को यहां से भी शीजान को राहत नहीं मिल पाई थी। शीजान के वकील ने कई बार जमानत के लिए याचिका डाली थी, लेकिन कोर्ट ने उन सभी अर्जियों को खारिज कर दिया था।