the kalamkar logo

TMKOC News: सोढ़ी की पत्नी की रिकॉर्डिंग हुई वायरल, एक्ट्रेस बोली- प्रोड्यूसर ने कमरे में मेरे साथ किया था गलत काम

TMKOC: जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने चर्चित शो तारक मेहता  का उल्ट चशमा में काम किया था। लेकिन अब उसके बाद से ऐसी ऐसी बातें बाहर निकलकर आ रही है जो हर फैंस को हैरान कर रही है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला 

 | 
कमरे में मेरे साथ किया था गलत काम

The Kalamkar, Viral Desk Jennifer Mistry Bansiwal Call Recording: जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल को टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पैसे के साथ साथ फैम भी बहुत दी है। फिर भी शो के बारे में ऐसी ही बातें सोशल मीडिया पर चर्चा में आ रही है जिसके बारे में उम्मीद भी नहीं की जा सकती है। 

सोढ़ी की पत्नी ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के अलावा दो अन्य लोगों पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) की एक रिकॉर्डिंग भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्हें कॉल रिकॉर्डिंग में अपने साथ हुई घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सुना गया है. आप भी इस रिकॉर्डिंग को सुन सकते हैं। 

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने दो महीने पहले यानी मार्च में ही इस शो को अलविदा कह दिया था। उन्होंने शो मेकर्स पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिससे शो और उससे जुड़े लोगों के बारे  में पूरी जानकारी दी गई है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका काफी वक्त से शोषण किया जा रहा था। एक्ट्रेस इस सदमे से बाहर ही नहीं आ रही थी. 

मेकर्स का जब भी मन करता तब वह अपने साथ सुला लेते. लेकिन अब ये ज्यादा दिन तक  नहीं चलने वाला है। एक्ट्रेस ने पूरी पॉल दुनिया के सामने ला दी है। ट्विटर पर अब एक आॉडियो वायरल हो रहा है, जो जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल की एक कॉल रिकॉर्डिंग लग रही है और उससे पता लग रहा है कि एक्ट्रेस के साथ किस तरह से अत्याचार किया गया है। 

एक्ट्रेस ऑडियो में किसी शख्स से यौन शोषण को लेकर हुई घटनाओं के बारे में जिक्र किया है। वे कह रही है कि मैंने 15 साल की घटनाओं के बारे में लिखा है। जब उन्होंने पढ़ा तो पता लगा है कि ये तो सोढ़ी की पत्नी के साथ हुए गलत काम का मामला है। आपके प्रोड्यूसर अपने कमरे में आने के लिए आमंत्रित करते हैं, ये बात 7 मार्च 2019 है. उन्होंने ये सोचा की खुबसूरत के साथ साथ पारसी लड़की है हत्थे चढ़ जायेगी। 

कमरे में अकेली लेजाकर कही ये बात 

वे आगे कहती हैं, ‘7 मार्च 2019 को मेरी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही थी। फिर उसके बाद में वह 8 मार्च के दिन कहते हैं कि आज तो ऐनिवर्सरी नहीं है आज तो हम वो सब कर सकते हैं जिसकी चाहत काफी समय से की जा रही थी। फिर कहते हैं कि आ जाओ रूम में, यहां कोई नहीं है हमारे सिवाय।

उन्होंने अगले दिन बोला कि तुम्हारे होठ बहुत सुंदर हैं, मन तो कर रहा है कि अभी इन्हें पकड़कर किस कर दूं। ऐसा कहने के बाद वह मेरे हाथ को जकड़ लेते हैं. मेरा बदन डर से कांप रहा था। मैं मेरे साथियों को भी इस बात के बारे में नहीं बता सकी थी। उनको बताना होगा तो वे अपने-आप सामने आ जायेंगे। अभी जो मेरे साथ हो रहा है वह मेरी मजबूरी के कारण हो रहा है। लेकिन आने वाले समय में इसका बदला जरुर लुंगी।

जेनिफर मिस्त्री ने नहीं की पैसे की परवाह 

जेनिफर को शुरू में डर था कि शो मेकर्स उनका पिछला पैसा रोकने लग जाते हैं। पैसे की खातिर मजबूर होकर एक्ट्रेस को ये करना पड़ा था। वे आगे कहती हैं, ‘मैं कोई जेठालाल नहीं हूं जो ऑडियंस पर भी इसका फर्क देखने  को मिलेगा। 15 साल शो को देने के बाद भी मैं अपनी बेटी को 2 घंटे नहीं दे पाती हूं, तो मेरे लिए यहां काम करना बिल्कुल भी सही नहीं है। मैनें अपने पति को भ कहा कि तुम यहीं जाओ। फिर मेरे पति कहते हैं कि पैसे की परवाह मत करो इन्हें दान मेंदे दो. 

शो छोड़ने पर भी किया गलत काम 

जेनिफर को उनके पति के द्वारा हिम्मत मिलती है और वह इस शो से दूर जाने का फैसला ले लेती है। फिर इस बात का जिक्र वह अपने डायरेक्टर से करती है। लेकिन वहां भी एक्ट्रेस के साथ कुकर्म के इलावा कुछ नहीं मिलता है। वे आखिर में कहती हैं, ‘मैं जब निकलने लगी, तब शो के एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज ने मुझे रोकने की हर कोशिश की थी। सुत्रों के अनुसार, एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमाणी और एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है।