TMKOC Abdul Hot Wife: अब्दुल की पत्नी देख आप भी कहेंगे, पिछले जन्म में कियें होगें अच्छे काम, देखें Katrina Kaif से भी खुबसुरत दिखने वाली इस हसीना की तस्वीरें

The Kalamkar, Viral Desk TMKOC Abdul Hot Wife: तारक मेहता का उल्टा चशमा शो में सोडा बेचने वाले अब्दूल को तो आप जानते ही होंगे. क्या आपने अब्दुल की पत्नी को देखा है. नहीं ना, अगर आपका भी यही जवाब है तो आपको हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ तस्वीरें शेयर करेंगे. जिनको देखने के बाद आपका भी इमान डगमगा जायेगा.
सोडा मास्टर अब्दुल की बात जब भी कोई करता है तो उनकी पत्नी की खुबसुरती का जिक्र एक बार जरुर किया जाता है. क्योंकि अब्दुल की पत्नी किसी अफसरा से कम नहीं है. हाल ही में अब्दुल अपनी पत्नी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. हर कोई पत्नी की तस्वीरें देखने के लिए बेताब है. लेकिन कोई पोपटलाल का नाम ही नहीं ले रहा है.
टीवी सीरियल में सबसे हिट शो की बात करें तो सबसे पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नाम ही आता है. यह एक ऐसा सीरियल है कि आप इसे अपने परिवार के साथ भी देख सकते हैं. इस शो में सारे कलाकर बहुत ही टैलेंटिड हैं. लेकिन इन कलाकारों में से सोडा बेचने वाले अब्दुल इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं.
कई सालों से शों में नजर आ रहे हैं अब्दुल
अब्दुल की बात करें तो वह करीब 12 साल से इस किरदार को निभा रहे हैं. जब भी अब्दुल की एंट्री होती है तो शो में जान आ जाती है. काफी दिनों से यह अभिनेता अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हर कोई अब्दुल की वाइफ की ही बात करता नजर आ रहा है.
अब्दुल की पत्नी के आगे एश्वर्या भी है फेल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब्दुल का किरदार कर रहे शरद संकला के बारे में तो आप जानते ही हैं. हर कोई इनकी पहचान अब्दुल के नाम से ही करता है. काफी दिनों से शरद अपनी फैमिली को लेकर सुर्खिंया बटोर रहे हैं. हर किसी की नजर उनकी पत्नी पर जाकर रुक जाती है.
ऐसा कया है जो हर कोई शरद की पत्नी की इतनी तारिफ कर रहा है. बता दें कि अब्दुल की पत्नी का नाम प्रमिला है. जब भी यह नाम फैंस के सामने आता है तो हर कोई यही कहता है कि अब्दुल किस्मत वाला है.
लेकिन अब्दुल की खास बात ये है कि जिस तरह से वह अपने किरादर में पेश आते हैं. ठीक वैसे ही वह अपनी रियल लाइफ में रहते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि क्यों इनकी पत्नी की इतनी तारिफ की जा रही है.
तारक मेहता में अब्दुल का है अलग ही रोल
छोटे पर्दे के लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की लोकप्रियता देश में बहुत तेजी से बढ़ रही है. इस शो की सबसे खास बात ये है कि आप इसे अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं. हाल ही में अब्दुल की कुछ तस्वीरें फैमिली के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जिसमें सबसे ज्यादा फोक्स अब्दुल की पत्नी की तरफ जा रहा है. हर कोई इनकी तारिफ किये जा रहा है. एक युजर ने तो ये तक कह दिया कि- ''यार अब्दुल भाई की तो निकल पड़ी''.
शरद संकला की फैमिली की हो रही है तारिफ
जो भी शरद की पत्नी की तस्वीर देख रहा है. वह तारिफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहा है. लेकिन जिस तरह की सादगी अब्दुल शो में दिखाते हैं. ठीक वैसे ही वह रियल लाइफ में रहते हैं. जिसको लेकर परिवार की भी फैंस तारिफ कर रहे हैं.