the kalamkar logo

सालों से गायब हुआ The Kapil Sharma Show का ये किरदार लौटा, गिले शिकवे भुलाकर होगी एक नई शुरुआत

देखा जा रहा था कि द कपिल शर्मा शो से हर बार एक किरदार गायब हो रहा था. इसी के साथ शो की चमक फिकी पड़ती जा रही थी. लेकिन खबर मिली है कि  एक बार फिर शो के सदस्यों में बदलाव हो रहा है। खबर मिल रही है कि फैंस को एक पुराने किरदार के दोबारा शों में आने की खुशखबरी काफी पसंद आई है।

 | 
शों में वापिस लौटा सालों से गायब हुआ ये कॉमेडियन

The Kalamkar, Viral Desk अफवाहें तो ये भी थी कि कृष्णा का कपिल शर्मा से मतभेद चल रहा था. लेकिन इससे पहले भी देखा गया था कि दोनों को काफी समय तक साथ में नहीं देखा गया था। हालांकि कृष्णा और कपिल दोनों ने ही न्यूज ने इस बात पर ब्यान देते हुए खारिज कर दिया था।

The Kapil Sharma Show के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. इस शो पर चलने वाला सपना ब्यूटी पार्लर की दुकान एक बार फिर से खुलने वाली है. फैंस कपिल के इस फैसले से काफी खुश नजर आ रहे हैं. नहीं समझ आया? अरे, शो पर Krishna Abhishek दोबारा नजर आने वाले हैं. एक पोस्ट के द्वारा खुद ने इस बात की पुष्टी की है कि वह एक बार फिर अपने पार्लर की शुरुआत करने जा रहे हैं. लेकिन फैंस के लिए एक बूरी खबर भी है कि डॉक्टर मश्हूर गुलाटी के वापिस आने की कोई उम्मीद नहीं है। लेकिन कृष्णा की कॉमेडी की तड़का भी कुछ कम नहीं लगने वाला है। 

शो में लौटे Krishna Abhishek

TOI को दिए इंटरव्यू में Krishna Abhishekने बताया कि ये डिसीजन कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव के बाद लिया है। उन्होंने इस बात की भी पुष्टी की है, कि सबसे पहले जो प्रोडक्शन और उनके बीच पैसों का इशू चल रहा था, उससे निजात मिल गयी है. अब कपिल और कृष्णा के बीच किसी भी प्रकार का शिकवा नहीं है। कृष्णा कपिल शर्मा शो के लास्ट सीजन में नजर आए थे, लेकिन इस सीजन से शुरुआत से ही प्रोडक्शन टीम से उनके वापिस आने की खबर मिल रही है. 

खुद Krishna Abhishek ने भी इस बात की पुष्टी की है कि वह इस शो में वापिस अपनी पार्लर की दुकान लेकर आ रहे हैं। अफवाहें तो ये भी थी कि कृष्णा का कपिल शर्मा के बीच पैसों को लेकर झगड़ा चल रहा है. लेकिन अब इस शिकायत को साफ कर दिया है और फिर से शो में वापसी होने जा रही है। हालांकि कृष्णा और कपिल दोनों ने इन दोनों ही न्यूज की पुष्टी नहीं की है. कॉमेडियन का कहना है कि पैसों पर बात अटकी है. लेकिन ये इस्यू सोलव हो गया है. 

Anjali Arora New Video: बंद कमरे में जवान लड़के के साथ अंजलि अरोड़ा, फैंस बोले- फिर कर डाला टापाटप

पैसों को लेकर हुआ था झगड़ा 

Krishna Abhishek ने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि कैसे पहले दिन ही गाजे बाजे से इनका स्वागत किया जाना है। कृष्णा ने बताया कि- किकू और कपिल ने जब भी उन्हें देखा तो गले से लगा लिया. सभी किरदार ने जोक्स के बारे में चर्चा करते हैं. अर्चना जी से भी फोन से बात की जाती है। ये कोई दिलों का बदलाव नहीं है कि बल्कि इसके कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव किया गया है। 

तभी मैं शो पर वापस आ पाया हूं. कॉन्ट्रैक्ट में कई प्रॉब्लम्स थे, सिर्फ पैसा ही नहीं, लेकिन अब एक फैसले ने सारी परेशानियां ठीक कर देती है. मुझे बेहद खुशी है कि मैं शो में वापिस आ रहा हूं। इसके बाद कुमारी सपना की गद्दर एंट्री होती है और वह कहती है कि घर का भूला शाम को घर लौट कर आए तो उसे भूला नहीं कहते हैं. ये वही वाला सिस्टम हो गया है। 

Anjali Arora New Video: बंद कमरे में जवान लड़के के साथ अंजलि अरोड़ा, फैंस बोले- फिर कर डाला टापाटप

Krishna Abhishek ने आगे कहा- मेरा इस चैनल और शो के मेकर्स से मेरा पुराना रिश्ता है। वो रिश्ता इतना पवित्र और मजबूत है कि इसे पैसों की दिवार से नहीं गिराया जा सकता है। मैं उन दर्शकों का भी शुक्रियाअदा करता हूं जो लगातार मेरी वापसी की रिक्वेस्ट कर रहे है। ये लोगों का प्यार ही है, जो मैं आज इस शो में फिर से आ रहा हूं. सभी फैंस को खबर देता हूं कि मैं एक बार फिर कॉमेडी के पिटारे के साथ आ रहा हूं। 

The Kapil Sharma Show का चौथा सीजन सितंबर 2022 को स्टार्ट हो गया था. इस शो के किरदार की बात करें तो इस में अर्चना पूरण सिंह, किकू शार्दा, सुमोना चक्रवर्ती भी हैं.