the kalamkar logo

Bigg Boss 16 विनर के नाम में हुआ था बदलाव? अब दोबारा होगा बिग बॉस के विनर का चयन!

बिग बॉस 16 विनर के लिए प्रियंका के नाम का डंका काफी समय से बज रहा था, लेकिन बाद में आए परिणाम ने सबकी आखें खोल दी थी. 

 | 
दोबारा चुना जायेगा बिग बॉस-16 का विनर

The Kalamkar, Viral Desk बिग बॉस का 16वां सीजन बाकि सीजन से काफी अलग रहा है. लेकिन इस बार के रिजल्ट में काफी हैरान कर देने वाली बातें सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के शो को एमसी स्टैन ने जीता है. जिसको लेकर हर कोई हैरानी व्यक्त कर रहा है. लोगों का कहना है कि एमसी की जगह प्रिंयका को ट्रॉफी मिलनी चाहिए थी.

सोशल मीडिया पर लोग इससे खुश नहीं हैं। टॉप थ्री में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन थे। लेकिन हर दिल में प्रिंयका का ही नाम गूंज रहा था, लेकिन बाद में नाम अनाउंस हुआ तो सब दंग रह गये थे. क्योंकि बाद में प्रिंयका को बाहर कर दिया गया था. 

जिसके बाद सलमान ने भी इस बात का काफी दुख जाहिर किया था. क्योंकि सलमान भी यही चाहते थे कि प्रियंका को ही ट्रॉफी मिले. लेकिन जनता के प्यार और एमसी के जल्वे ने उन्हें भारी वोटों से जीत दिलाई है.

प्रियंका के एलिमिनेशन से नाखुश सलमान खान

जब सलमान खान ने प्रियंका के एलिमिनेट होने की घोषणा की थी तो वह खुद ही मायूस हो गये थे. क्योंकि प्रियंका शो की बहुत बेहतरीन कंटेस्टेंट थी. हर किसी के लिए प्रियंका को ही विनर समझा जा रहा था. यहीं तक ही नहीं न्यूज में भी प्रियंका का नाम ही आगे चल रहा था. हर चैनल प्रियंका की जीत का जिक्र कर रहा था. प्रियंका के बाहर होने का दुख उनके दोस्त अंकित को भी हुआ था. 


 

बता दें कि ‘द खबरी’ की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका को ही शो का विजेता बनाया गया था, लेकिन बाद में रिजल्ट के अंदर कुछ ना कुछ गड़बड़ जरुर की गई है. द खबरी साइट ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा है कि प्रिंयका को जानबुझकर शो से बाहर किया गया है. लेकिन प्रियंका के बाद भी हर कोई शिव ठाकरे के जीतने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन बाद में सलमान भाई ने एमसी स्टैन का नाम घोषित किया तो सब हैरान हो गये. यहीं तक खुद एमसी स्टैन भी हैरान हुए. 

एमसी स्टैन को क्यों नहीं दिया गया विनिंग प्राइज का चेक?

गौरतलब है कि विनर को विनिंग प्राइज का एक चेक दिया जाता है, जो एमसी स्टैन को नहीं दिया गाय था, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एमसी की जीत को लेकर काफी सवाल किये जा रहे हैं. हर कोई ये कह रहा है कि इसपर शिव ठाकरे का नाम दर्ज था. लेकिन बाद में इसके अंदर फेरबदल की गई है.

प्रियंका को नहीं है न जीतने का दुख

जहां एक तरफ दर्शक और शो के होस्ट सलमान खान प्रियंका के न जीतने से नाखुश हैं, वहीं प्रियंका को इस बात का बिल्कुल भी दुख नहीं है. उनके चेहरे पर पहले की तरह ही खुशी दिखाई दे रही है. लेकिन शिव के फेस पर बहुत मायूसी दिख रही है. उनका दिल ये मानने को तैयार ही नहीं है कि उन्हें हार मिली है. 

प्रियंका जब एलिमिनेट हुईं, उन्होंने कहा कि वह खुश हैं, क्योंकि वह शो में टॉप थ्री में भी पहुंचीं, ये ही उनके लिए बड़ी बात है। शो के बाद भी मीडिया से बात करते हुए प्रियंका ने शो के बारे में बहुत तारिफ की है और हर कटेस्टेंट के प्रति प्यार व्यक्त किया है. 

सोशल मीडिया पर फैंस ने उठाये सवाल

प्रियंका चौधरी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी क्रेज देखनो को मिला है. कोई भी फैंस प्रियंका की हार को स्वीकार करने के लिए तैयार ही नहीं हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैसे ही टॉप थ्री में आकर वह बाहर हो गईं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर शो के मेकर्स पर फेरबदल करने के आरोप लग रहे हैं। फैंस बस एक ही बात पर अड़े हैं कि प्रियंका को जानबुझकर बाहर किया है. इस शो के विजेता एमसी स्टैन नहीं है. यह फेरबदल का मामला है.