the kalamkar logo

100 करोड़ से पार हुई The Kerala Story, 2023 की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली सूची में हुई शामिल

The Kerala Story screens in US and Canada: बीते दिन द केरल स्टोरी के ऑस्ट्रेलिया कलेक्शन के बारे में जानकारी मिली है। लेकिन अब अमेरिका- कनाडा स्क्रीन काउंट की डिटेल्स भी सामने आ रही है। 

 | 
the keral story

The Kalamkar, Viral Desk The Kerala Story screens in US and Canada: अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी की एंट्री 100 करोड़ की कमाई को पार कर चुकी है। हर फैंस फिल्म की इस प्रफोर्मेंस से बहुत खुश हो रहा है. छोटे बजट की इस फिल्म का धमाका देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी देखने को मिल रहा है। 

द केरल स्टोरी  एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया में खूब कमाई कर रही है तो दूसरी ओर अमेरिका और कनाडा में भी यह फिल्म काफी छा रही है। सुदीप्तो सेन स्टारर फिल्म के यूएस-कनाडा स्क्रीनकाउंट की कुछ जानकारियां सामने आई है। 

फिल्म को मिली कितनी स्क्रीन्स

द केरल स्टोरी को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया जा रहा है। हर जगह फिल्म के चर्चे देखने को मिल रही है। फिल्म को इस शुक्रवार अमेरिका और कनाडा में रिलीज किया गया है। अब इसके स्क्रीन काउंट की डिटेल्स भी सामने आई है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक द केरल स्टोरी को अमेरिका और कनाडा में 200 से अधिक स्क्रीन्स मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो से जानकारी मिली है कि ये फिल्म एक मिशन पर है, जो सिनेमा की क्रिएटिव बाउंडरीज से बाहर है। ये ऐसा मूवमेंट है, जिसे पूरी दुनिया तक पहुंचना चाहिए, जिससे हर नागरिक को इसके बारे में ज्ञान हो सके। फिल्म में बहुत सी चीजें सीखने को मिल रही है। 

2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मी की सूची में हुई शामिल 

आपको बता दें कि फिल्म की कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ के पार चला गया है। वैसे इस साल बॉलीवुड का रिकॉर्ड काफी दमदार रहा है। इससे पहले शाहरुख की फिल्म पठान ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का काम किया है। 

हालांकि इस साल कुछ बड़ी फिल्में भी अभी तक फ्लॉप हुईं और कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, जिससे हर फैंस अच्छी की ही उम्मीद कर रहा है। sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 9वें दिन फिल्म ने करीब 19.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जिससे फिल्म का कमाई का पूरा कलेक्शन 112.87 करोड़ रुपये हो गया है। ऐसे में ये इस साल हिंदी पट्टी में तीसरी सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म भी बनी है. 

पहले नंबर पर आज भी शाहरुख खान की पठान ही है। दूसरे नंबर पर तू झूठी मैं मक्कार (149.05 करोड़ रुपये), तीसरे नंबर पर द केरल स्टोरी और चौथे नंबर पर सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान (110.03 करोड़ रुपये) है। वैसे ओवरआल देखें तो इस फिल्म का सिक्का भी जोरों शोरों से चल रहा है। लेकिन ये नहीं कहा जा सकता है कि यह शाहरुख खान की फिल्म पठान को पीछे छोड़ सकती है।